Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी, हाईकोर्ट ने लिया अहम निर्णय; जानिए कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:49 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित एक फिल्म जिसे सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है को देखने के बाद उच्च न्यायालय बोर्ड को निर्देश जारी करेगा। द मॉन्क - हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पुस्तक से प्रेरित इस फिल्म को लेकर सीबीएफसी ने कई आपत्तियां उठाई हैं।

    Hero Image
    सीबीएफसी ने प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है (फोटो: डीडी न्यूज)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी एक फिल्म को देखने के बाद उच्च न्यायालय सेंसर बोर्ड को इसे प्रमाणित करने संबंधी निर्देश जारी करेगा। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द मॉन्क - हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पुस्तक से प्रेरित इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने सहित कई और आपत्तियां उठाई हैं।

    25 अगस्त को अगली सुनवाई

    न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने गुरुवार को कहा कि वह फिल्म देखने के बाद फिल्म निर्माताओं की याचिका पर फैसला करेगी। अदालत ने निर्माताओं को फिल्म की एक प्रति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें उन दृश्यों या अंशों को स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए जिन पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताई है। मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

    जिस पुस्तक पर यह फिल्म आधारित है उसकी एक प्रति पहले ही अदालत में प्रस्तुत की जा चुकी है।

    फिल्म निर्माताओं की ओर से पेश हुए अधिवक्ता रवि कदम, सत्य आनंद और निखिल अराधे ने तर्क दिया था कि उच्च न्यायालय उनकी याचिका पर फैसला कर सकता है।

    वरिष्ठ वकील कदम ने तर्क दिया कि सीबीएफसी पुनरीक्षण समिति द्वारा प्रमाणन देने से इनकार करने से न केवल फिल्म निर्माताओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है, बल्कि बोर्ड ने एक निजी व्यक्ति (आदित्यनाथ) से एनओसी लाने का निर्देश देकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया है। उन्होंने कहा सेंसर बोर्ड किसी निजी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का संरक्षक नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस-सपा ने साथ सबका लिया और विकास अपना किया', एटा में CM योगी, कहा- यूपी बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था