Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस-सपा ने साथ सबका लिया और विकास अपना किया', एटा में CM योगी, कहा- यूपी बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में श्री सीमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ किया और कहा कि पिछली सरकारों ने सबका साथ लेकर अपना विकास किया। उन्होंने कहा कि अब एटा की पहचान पावर प्लांट और श्री सीमेंट से है जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। CM ने बताया कि यूपी में निवेश बढ़ रहा है और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    एटा में श्री सीमेंट के प्लांट के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। एटा में श्री सीमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी इनकी नीति प्रधानमंत्री विजन के अनुरूप नहीं थी। इन लोगों ने साथ सबका लिया, लेकिन विकास अपना किया। यह वही एटा है, जहां अपराधियों का बोलबाला था। गरीबों की जमीन पर माफिया काबिज होते थे। गरीब की कोई सुनवाई नहीं होती थीं। स्वयं की संपत्ति सुरक्षित नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगोह हसनपुर स्थित श्री सीमेंट के शुभारंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पावर प्लांट और श्री सीमेंट से एटा की पहचान है। यहां पावर प्लांट के बाद श्री सीमेंट ने साढ़े सात सौ करोड़ का प्लाट स्थापित किया है। दोनों से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। 500 लोगों को प्रत्यक्ष और तीन हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से कार्य मिला है। देश की आबादी का हर छठवा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है ।

    उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश किसानों के साथ आगे बढ़ा है। 2017 से पहले निवेश भाग रहा था। आज 45 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव लाने में उत्तर प्रदेश सफल हुआ है। उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद डबल इंजन की सरकार के साथ बना हुआ है। श्री सीमेंट प्रदेश सरकार का सहयोगी है।

    बुलंदशहर के बाद एटा में प्लांट, चित्रकूट में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट भी बनवाया है। सरकार की नीति का परिणाम है कि सोलर पावर चित्रकूट में तैयार हो रही है और उपयोग यहां हो रहा है। आज सरकार के स्तर पर नौकरी दी जा रही है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी सीमेंट कंट्रोल से मिलता था, लोग चोरी-छिपे जुगाड़ करते थे। यह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीतियों का परिणाम था। इन दलों ने सबका साथ लिया लेकिन विकास अपना किया। अब समय बदल चुका है।

    उन्होंने कहा कि यह वही एटा है, जहां अपराधियों का बोलबाला था। गरीबों की जमीनों पर माफिया कब्जा कर लेते थे। भाजपा सरकार ने सत्ता-दोषित गुंडों पर कार्रवाई कर लोगों में विश्वास जगाया। आज लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और विकास पर बात कर रहे हैं।

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। यूपी को भी इसका लाभ मिला है। पहले निवेश भाग रहा था, लेकिन अब प्रदेश को 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ जमीनी धरातल पर उतर चुके हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सीमेंट 3500 से अधिक लोगों को रोजगार देने की क्षमता रखता है। बुलंदशहर के बाद एटा में यह प्लांट और चित्रकूट में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट प्रदेश में औद्योगिक विकास का उदाहरण हैं।

    उन्होंने बताया कि सरकार ने पुलिस भर्ती, मुख्यमंत्री युवा उद्योग योजना और अन्य कार्यक्रमों से युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं। 70 हजार नौजवानों को गारंटी मुक्त ऋण दिया गया है। निजी क्षेत्र में भी अच्छे पैकेज मिल रहे हैं।

    जलेसर की पहचान घुंघरू और घंटी निर्माण से है, जब मंदिरों में घंटा बजता है तो जलेसर का नाम सामने आता है। यूपी के इस औद्योगिक विकास को प्रधानमंत्री 2045 तक विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाना चाहते हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सीमेंट केवल उद्योग नहीं है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है। शहीद परिवारों को सहयोग दिया जा रहा है। 183 परिवारों को सीमेंट उपलब्ध कराया गया है।

    इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, विधायक विपिन वर्मा डेविड, विधायक वीरेंद्र लोधी, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, विधायक संजीव दिवाकर, एमएलसी अशीष यादव आशू, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, श्री सीमेंट के चेयरमैन एचएम बांगर, प्रबंध निदेशक नीरज अखोरा सहित बड़ी संख्या में जिले के उद्यमी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- योगी सरकार के प्रयासों से देश-विदेश में खुल रहे रोजगार के अवसर, विदेशों में नौकरी की चाबी बना यूपी का रोजगार मिशन