Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी इंडिया ने किया कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख, खाते फ्रिज करने के फैसले को दी चुनौती

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 01:04 PM (IST)

    शाओमी इंडिया ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। शाओमी ने फेमा के 29 सितंबर 2022 को दिए उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें ईडी के 29 अप्रैल के जब्ती के आदेश की पुष्टि की गई थी।

    Hero Image
    शाओमी इंडिया ने किया कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख

    बेंगलुरु, एजेंसी। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने एक बार फिर कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है। शाओमी ने भारत में अपने अकाउंट को फ्रीज किए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

    इस मामले में शाओमी ने पहले भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कंपनी की अपील को अदालत ने खारिज कर दिया था। शाओमी ने 3 अक्टूबर को याचिका दाखिल की है। कंपनी ने फेमा के 29 सितंबर 2022 को दिए उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें ईडी के 29 अप्रैल के जब्ती के आदेश की पुष्टि की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी इंडिया के 5,551 करोड़ रुपये जब्त

    गौरतलब है कि हाल ही में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में शाओमी के 5,551 करोड़ रुपये जब्त किया जा चुका है। आरोप है कि शाओमी ने भारत के बाहर तीन कंपनियों को रॉयल्टी की आड़ में पैसे ट्रांसफर किए थे।

    इससे पहले भी शाओमी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने तब इसे फेमा के तहत संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का आदेश दिया था। गुरुवार को जस्टिस एनएस संजय गौड़ा की अवकाश बेंच ने मामले की सुनवाई की। शाओमी ने अदालत से राहत की मांग की थी, लेकिन इस दौरान आदेश की कॉपी पेश नहीं की।

    शाओमी पर आरोप

    आरोप है कि शाओमी ने 2014 में भारत में अपनी एंट्री के बाद से ही रॉयलटी के नाम पर देश के बाहर करोड़ो रुपये भेजने शुरू कर दिए थे। रॉयलटी तीन कंपनियों को भेजी जाती थी, जिनमें चीन स्थित मूल कंपनी शाओमी, अमेरिका स्थित दो कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, अमेरिका में जिस कंपनी को पैसा भेजा जाता था, उस कंपनी का भारत से कोई लेना-देना नहीं था।

    ये भी पढ़ें:

    शाओमी के 5,551 करोड़ जब्त करने के ईडी के फैसले पर फेमा अथारिटी की मुहर, चीनी कंपनी पर विदेश धन भेजने का आरोप

    Delhi Excise Policy: शराब घोटाला केस में ED की छापेमारी, दिल्ली और पंजाब समेत तीन राज्यों में 35 जगहों पर रेड