Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी के 5,551 करोड़ जब्त करने के ईडी के फैसले पर फेमा अथारिटी की मुहर, चीनी कंपनी पर विदेश धन भेजने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 09:52 PM (IST)

    विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के उल्लंघन के आरोप में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के 5551 करोड़ रुपये जब्त करने के ईडी के फैसले पर फेमा अथारिटी ने मुहर लगा दी है। इसके पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ईडी की कार्रवाई के खिलाफ शाओमी की अपील को खारिज कर चुका है।

    Hero Image
    ईडी के फैसले पर फेमा अथारिटी ने लगाई मुहर। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के 5,551 करोड़ रुपये जब्त करने के ईडी के फैसले पर फेमा अथारिटी ने मुहर लगा दी है। इसके पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ईडी की कार्रवाई के खिलाफ शाओमी की अपील को खारिज कर चुका है। शाओमी भारत में एमआइ के नाम पर मोबाइल बेचती है। फेमा अथारिटी के फैसले की जानकारी देते हुए ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि जांच एजेंसी ने सही कार्रवाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायलटी के नाम पर बाहर भेजे करोड़ो रुपये

    अधिकारी के अनुसार 2014 में भारत के मोबाइल बाजार में कदम रखने के अगले साल से ही शाओमी ने रायलटी के नाम पर करोड़ रुपये बाहर भेजना शुरू कर दिया था। रायलटी तीन कंपनियों को भेजी जाती थी। एक तो चीन स्थित मूल कंपनी शाओमी थी, इसके अलावा अमेरिका स्थित दो कंपनियों को भी रायलटी भेजी जाती थी। अमेरिका स्थिति दोनों कंपनियों का भारत में शाओमी के कामकाज से कोई संबंध नहीं था।

    तीन गुना लगाया जा सकता है कंपनी पर जुर्माना

    अधिकारी ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये विदेश भेजना फेमा का साफ-साफ उल्लंघन है। कंपनी के खिलाफ फेमा के तहत कार्रवाई जारी है और अदालत में यदि यह साबित हो गया तो फेमा उल्लंघन की राशि के तीन गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Chinese Smartphones: बैन नहीं होंगे 12,000 रुपये से कम कीमत वाले चीनी स्मार्टफोन; आईटी मिनिस्टर ने बताई ये वजह

    यह भी पढ़ें- चीनी मोबाइल कंपनियां भारत छोड़ने पर हो सकती हैं विवश, ग्लोबल टाइम्स का दावा- ओप्पो, वीवो पर कार्रवाई से पड़ रहा असर