फिर ठप पड़ गया था 'X', शाम से ही आ रही थी दिक्कतें; अब यूजर्स को नहीं हो रही कोई प्रॉबलम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सोमवार शाम को अचानक ठप पड़ गया जिससे हजारों यूजर्स को पोस्ट करने और मैसेज भेजने में परेशानी हुई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 2200 से ज्यादा यूजर्स ने एक्स पर समस्या की शिकायत की। फोन और कंप्यूटर दोनों पर एक्स ठप रहा। हालांकि सेवाएं अब बहाल हो चुकी हैं और प्लेटफॉर्म ठीक से काम कर रहा है। आउटेज पर कंपनी का कोई बयान नहीं आया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' सोमवार शाम 6 बजे अचानक ठप पड़ गया। आउटेज की वजह से हजारों से यूजर्स को फीड पोस्ट करने या मैसेज भेजने में समस्या का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार , 2,200 से अधिक यूजर्स ने 'X' पर आ रही समस्या का जिक्र किया और इसे रिपोर्ट किया।
फोन और कंप्यूटर दोनों जगह ठप पड़ा 'एक्स'
प्लेटफॉर्म काफी देर तक ठप रहा और इस वजह फोन और कंप्यूटर पर इसके इस्तेमाल में दिक्कतें आ रही थी। अब सेवाएं फिर से बहाल हो चुकी हैं। एक्स प्लेफॉर्म अब सही तरीके से काम कर रहा है। कंपनी की ओर इस आउटेज को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।