'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया', पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर बोले जयशंकर
पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय लोगों की मौत का बदला आखिरकार भारतीय सेना ने ले लिया है और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय लोगों की मौत का बदला आखिरकार भारतीय सेना ने ले लिया है और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया है।
जयशंकर ने दुनिया को दिया ये संदेश
इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का नाम दिया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया को जीरो टॉलरेंस की नीति दिखानी चाहिए।
The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
कुल 9 ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक
भारत द्वारा चुने गए लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में थे और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। सूत्रों ने कहा कि रसद के अलावा, पाकिस्तानी सेना और ISI ने इन शिविरों में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की सुविधा के लिए विशेष सेवा समूह (SSG) की सेवाओं का इस्तेमाल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।