Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों के बीच श्रीश्री का कार्यक्रम अाज से, कई विदेशी मेहमान होंगे शामिल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 10:00 AM (IST)

    दिल्ली में यमुना किनारे श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल आज से शुरू हो रहा है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना किनारे श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल आज से शुरू हो रहा है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। 13 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 35 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।155 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 करोड़ जुर्माने के साथ ही कार्यक्रम की इजाजत

    श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल कार्यक्रम को लेकर एनजीटी द्वारा लगाए गए जुर्माने की रकम भरने का आज अंतिम दिन है। आज शाम तक जुर्माना की राशि न भरने की सूरत में एनजीटी कार्यक्रम को दी गई इजाजत को वापस ले सकता है। इस मामले में एनजीटी ने खुली अदालत में सुनवाई के बाद आर्ट ऑफ लीविंग को पांच करोड़ रुपये बतौर जुर्माना भरने का आदेश सुनाया था। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जुर्माना न भरने पर कानून अपना काम करेगा। हालांकि श्री श्री रविशंकर ने एनजीटी द्वारा लगाए इस जुर्माने को भरने से साफ इंकार कर दिया है।

    श्री श्री का जवाब

    जुर्माना जमा न किए जाने पर कानून अपना काम करेगा। इस पर श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि वह जुर्माने का एक पैसा भी नहीं भरेंगे। इसकी बजाय जेल जाना पसंद करेंगे। रविशंकर के मुताबिक, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम निष्कलंक हैं और ऐसे ही रहेंगे। हम जेल चले जाएंगे, लेकिन जुर्माना नहीं चुकाएंगे।

    इस कार्यक्रम को रोकने के संबंध में दायर एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस पर कड़ी फटकार लगाते हुए पहले एनजीटी के समक्ष प्रस्तुत होने का भी दिशा निर्देश दिया है। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान तीखी टिप्पणी करते हुए यहां तक कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारियां काफी समय से चल रही थीं, लेकिन अब अब आए हैं जबकि इसका वक्त नजदीक आ गया है। ऐसे में आपकी मंशा सिर्फ सुर्खियां बटोरने से ज्यादा कुछ नहीं लगती है। श्रीश्री ने दावा किया कि इसका विरोध करने वाले लोगों को "जल्द ही समझ" आएगी। उन्होंने कहा कि यह एक सांस्कृतिक ओलिंपिक जैसा है।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    इतनी बड़ी भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 8000 पुलिस के जवानों के अलावा एसपीजी और एनएसजी की भी तैनाती की गई है। आतंकी हमले के खतरे से निपटने के लिए SWAT कमांडो की तैनाती की गई है।

    विश्व संस्कृति महोत्सव शुरू होने से पहले अभेद्य किले में तब्दील हुआ इलाका

    लोगों की सुविधाओं का खासा ध्यान

    गौरतलब है कि वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल में कई देशों के लोग आने लगे हैं। इसको लेकर कुछ विशेष ट्रेनों को भी चलाया गया है, जिसमें काफी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी है। इस कार्यक्रम के दौरान भी लोगों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम स्थल को काफी भव्य सजावट के साथ तैयार किया जा रहा है।

    भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोगों की बैठने की व्यस्था का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। फेस्टीवल में चार मोबाइल टावर की लगाएं गए हैं, ताकि फेस्टीवल में आने वाले लोगों को फ्री-फाई की सुविधा मिल सके। किसी भी आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए ऐंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता के मद्देनजर डस्टबीन से लेकर कूढ़ाघर की व्यवस्था की गई है।

    मोदी भी करेंगे शिरकत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस बारे में आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। श्रीश्री ने उम्मीद व्यक्त की थी कि प्रधानमंत्री समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में 35 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि आमंत्रितों में शामिल जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने आने से मना कर दिया है। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैक्सिको की विदेश मंत्री क्लाउडिया रूज़-मस्सीउ सेलिनास दिल्ली पहुंच गई है।

    36000 कलाकार करेंगे अपने कला का प्रदर्शन

    श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल के संबंध में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि किसी कार्यक्रम में एक साथ 36000 कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने अाप में एक रिकार्ड है। लोग इस कार्यक्रम में सहभागी बनें। वहीं श्री श्री रविशंकर ने बताया कि विश्वभर के 36,000 कलाकार एकसाथ एक मंच पर नजर आएंगे। यह एक ऐसा समारोह है जो लोगों को एक-दूसरे के करीब लाएगा। इस प्रकार के कार्यक्रम का स्वागत किया जाना चाहिए।

    पढ़ें- श्री श्री के मामले में सुप्रीम कोर्ट का किसानों की याचिका पर सुनवाई से इंकार

    पढ़ें- श्रीश्री रविशंकर के मंच पर मोदी, तो जमीयत के साथ सोनिया और राहुल गांधी