Chhath Puja 2023: व्रती महिलाओं ने ढलते सूर्य को दिया अर्घ्य, देशभर से सामने आईं आस्था के पर्व की तस्वीरें
दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार सहित देशभर में लोकआस्था के पर्व छठ को धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने ढलते हुए सूर्य को तालाब नदी के किनारे पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। इसके बाद छठ का व्रत रखने वालों के घरों में पूरी रात भजन कीर्तन का आयोजन होगा और फिर सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत का अनुष्ठान संपन्न होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित देशभर में लोकआस्था के पर्व 'छठ' को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली सहित तमाम राज्यों में छठ घाट बनाए गए हैं, जहां पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। देशभर से ढलते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धालु भगवान सूर्य की उपासना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देशभर में छठ पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए तमाम राज्य सरकारों ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। छठ घाटों के समीप भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। नहाय-खाय के साथ शुरु हुए चार दिवसीय छठ पूजा का समापन 20 नवंबर को होगा।
ढलते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
श्रद्धालुओं ने ढलते हुए सूर्य को तालाब, नदी के किनारे पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। इसके बाद छठ का व्रत रखने वालों के घरों में पूरी रात भजन कीर्तन का आयोजन होगा और फिर सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत का अनुष्ठान संपन्न होगा। महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी बढ़-चढ़कर व्रत रखते हैं।
यह भी पढ़ें: आज है छठ पूजा का तीसरा दिन, जानें इसका महत्व और संध्या अर्घ्य का समय
यहां देखिये छठ की झलकियां
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक जलाशय में छठ पूजा के मौके पर श्रद्धालु गंगा नदी के तट पर भगवान सूर्य को 'अर्घ्य' दे रहे हैं।
व्रती महिला जलकुंड में उतरकर भगवान सूर्य की उपासना कर रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर परंपरा के अनुसार अनुष्ठान किया। इस तस्वीर में नीतीश कुमार लोटे से जलाशय में पानी डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
असम के तेजपुर में श्रद्धालु ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर पूजा कर रहे हैं। तस्वीर में श्रद्धालु पूजा की तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और तट पर पूजा का सामान रखा हुआ है।
प्रयागराज में आस्था के पर्व के दौरान यमुना नदी के तट पर एक युवती भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा फाइनल मुकाबला मोबाइल पर देख रही है।
मन्नत पूरी होने पर डोंडी अनुष्ठान किया जाता है। ऐसे में एक महिला डोंडी अनुष्ठान करते हुए ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर पर बनाए गए छठ घाट की ओर जा रही है।
यह भी पढ़ें: आज है छठ पूजा का तीसरा दिन, भगवान सूर्य की करें विशेष आरती
सिर पर टोकरी लिए छठ घाट की ओर जाते श्रद्धालु
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, व्रती इस दौरान प्रसाद सजाते हैं और कमर तक पानी में खड़े होकर परिक्रमा करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।