परीक्षा केंद्र पर मेहंदी लगाकर न आएं महिला परीक्षार्थी, राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ निर्देश
राजस्थान सरकार में पटवारियों के 3705 पदों के लिए रविवार को होने वाली भर्ती परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों से हाथों में मेंहदी लगाकर नहीं पहुंचने की अपील की गई है। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि मेंहदी से बायोमैट्रिक हाजिरी में परेशानी होती है। ऐसे में महिलाओं को मेंहदी लगाकर परीक्षा देने नहीं आना चाहिए।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान सरकार में पटवारियों के 3705 पदों के लिए रविवार को होने वाली भर्ती परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों से हाथों में मेंहदी लगाकर नहीं पहुंचने की अपील की गई है।
राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि मेंहदी से बायोमैट्रिक हाजिरी में परेशानी होती है। ऐसे में महिलाओं को मेंहदी लगाकर परीक्षा देने नहीं आना चाहिए।
महिला अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट सही तरह से नहीं आते
उन्होंने कहा कि बायोमैट्रिक हाजिरी भर्ती परीक्षा की सुरक्षा के मद्देनजर करवाई जाती है, लेकिन मेंहदी से महिला अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट सही तरह से नहीं आते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखकर अभ्यर्थियों से मेंहदी लगाकर परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंचने का आग्रह किया गया है। यदि मेंहदी लगाना बहुत आवश्यक हो तो वह उस हिस्से पर मेंहदी नहीं लगाए, जहां से बायोमैट्रिक हाजिरी होनी है।
बायोमैट्रिक हाजिरी में होती है परेशानी
पिछली भर्ती परीक्षाओं में मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी कैंडिडेट द्वारा परीक्षा देने के मामलों को ध्यान में रखकर बोर्ड ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थी के चेहरे को स्कैन करने और बायोमैट्रिक हाजिरी लेने को लेकर सख्ती की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।