Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे कम दिए', 2 गोलगप्पों के लिए सड़क पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, काटा इतना उत्पात कि थम गया ट्रैफिक

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:03 PM (IST)

    गुजरात के वडोदरा में एक महिला ने सड़क पर इसलिए जाम लगा दिया क्योंकि उसे गोलगप्पे वाले ने 20 रुपये में 6 की जगह 4 पानीपुरी दीं। महिला ने सड़क के बीचोंबीच धरना दे दिया और 2 और पूड़ियां की मांग करने लगी। इससे वहां पर भीड़ जमा हो गई।

    Hero Image
    गोलप्पों के लिए वडोदरा में महिला का ड्रामा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं बटोरी हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से पुलिस और राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

    शहर के सुरसागर झील क्षेत्र के पास एक महिला ने सड़क जाम कर दी, क्योंकि उसके रेहड़ी वाले से कहासुनी हो गई क्योंकि 2 गोलगप्पे कम मिले थे। महिला को 20 रुपये में 6 की जगह केवल 4 पानी पूरी दिए जाने पर उसने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 पानीपुरी कम मिलने पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

    महिला के अनुसार, गोलगप्पे वाले ने उसे 20 रुपये में छह पानीपुरी देने के बजाय चार पानीपुरी दीं। इससे नाराज होकर महिला ने सड़क के बीचोंबीच धरना दे दिया और तब तक वहां से हटने से इनकार कर दिया, जब तक कि उसकी "दो और पूड़ियां" की मांग पूरी नहीं हो जाती।

    भीड़ ने बना ली वीडियो

    जब वाहन चालक सावधानी से उसके आसपास से निकल रहे थे, तो दर्शकों ने इस असामान्य प्रदर्शन को फिल्माया। जल्द ही भीड़ इकट्ठा हो गई और अपने फोन पर इस गतिरोध को रिकॉर्ड करने लगी। जब पुलिस जाम खुलवाने पहुंची, तो विरोध प्रदर्शन और भी नाटकीय हो गया। महिला फूट-फूट कर रोने लगी और जिद करने लगी कि पुलिस निष्पक्ष व्यवहार लागू करे: 20 रुपये में छह पूरी, कम से कम 20 रुपये में।

    कई घंटों तक, पानीपूरी की सही मात्रा को लेकर हुए विवाद के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई। आखिरकार, पुलिस ने महिला को वहां से हटाकर व्यवस्था बहाल की। ​​

    यह भी पढ़ें- इस इंसान के कारनामे से दंग रह गया इंटरनेट, नाम है 'ऑयल कुमार', 33 साल से इतने लीटर पीता है Engine Oil