इस इंसान के कारनामे से दंग रह गया इंटरनेट, नाम है 'ऑयल कुमार', 33 साल से इतने लीटर पीता है Engine Oil
कर्नाटक के ऑयल कुमार पिछले 33 सालों से इंजन ऑयल पीकर जिंदा हैं। वह एक दिन में लगभग सात से सात लीटर इंजन ऑयल पी जाते हैं। वायरल वीडियो में उन्हें खाना ठुकराकर तेल पीते देखा जा सकता है। ऑयल कुमार का दावा है कि वह भगवान अयप्पा में अपनी आस्था के कारण स्वस्थ हैं जबकि डॉक्टरों के अनुसार इंजन ऑयल का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम तौर पर किसी भी जीव-जंतु को प्यास लगती है, तो वह पानी पीता है। विज्ञान के लिहाज से किसी भी व्यक्ति को दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। लेकिन हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 33 साल से इंजन ऑयल पर जिंदा है।
दरअसल, कर्नाटक के एक व्यक्ति ने अपनी अजीबोगरीब आदत और खान-पान की आदतों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है बताया जा रहा है कि शिवमोगा जिले के रहने वाले इस व्यक्ति को ऑयल कुमार के नाम से जाना जाता है। इस व्यक्ति ने दावा किया है कि वह एक दिन में सात से आठ लीटर इंजन ऑयल पीता है।
सामने आए वीडियो ने लोगों को किया हैरान
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑयल कुमार को कुछ लोग पारंपरिक खाना देने की कोशिश करते हैं। लेकिन उन्होंने इस खाने को ठुकरा दिया। खाना के जगह पर उन्होंने बोतल से काला मोटर ऑयल पीना शुरू कर दिया। इस दृश्य को देखकर वहां पर मौजूद हर एक इंसान हैरान रह गया।
इंस्टाग्राम पर @avalakki_pavalakki के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में कैप्शन लिखा है कि पिछले 33 सालों से शिवमोग्गा के ऑयल कुमार बिना भोजन के रहकर दुनिया को हैरान कर रहे हैं। चावल या चपाती की बजाय, उनके दैनिक आहार में 7-8 लीटर बेकार इंजन तेल और चाय शामिल है।
तेल पीकर भी बीमार नहीं पड़े ऑयल कुमार
ऑयल कुमार को कथित तौर पर कभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। इसके साथ ही ऑयल कुमार को कभी भी कोई गंभीर बीमारी भी नहीं हुई, जिसके लिए उन्हें किसी चिकित्सालय जाना पड़े। सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि ऑयल कुमार जीवित रहने का श्रेय भगवान अयप्पा में अपनी आस्था को देते हैं।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इंजन ऑयल
बता दें कि किसी भी मनुष्य के लिए इंजन ऑयल पीना या उसका सेवन करने से जान का भी खतरा होता है। जहर नियंत्रण एजेंसी के अनुसार, मोटर तेल निगलना सेहत के लिए हानिकारक है। इससे किसी भी व्यक्ति की मौत या कोमा में जाने की संभावना होती है। अगर किसी ने गलती से इसका सेवन किया है, तो उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए।
अस्वीकरण: किसी भी परिस्थिति में मोटर इंजन ऑयल का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह खबर केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लिखी गई है। जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे भगवा पसंद है...' iPhone 17 के लिए दिखी ऐसी दीवानगी; मारपीट पर उतरे लोग
यह भी पढ़ें: VIDEO: सिर चढ़कर बोल रही iPhone 17 की दीवानगी, एप्पल के फोन के लिए सारी हदें पार; मुंबई में हाथापाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।