Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे भगवा पसंद है...' iPhone 17 के लिए दिखी ऐसी दीवानगी; मारपीट पर उतरे लोग

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:16 PM (IST)

    भारत में iPhone का क्रेज चरम पर है। iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने से पहले ही लोग रात से लाइनों में लग गए। मुंबई में एपल स्टोर के बाहर मारपीट तक की नौबत आ गई। एक युवक ने भगवा रंग का आईफोन खरीदने के बाद कहा कि उसे यह रंग बहुत पसंद है भले ही वह मुस्लिम है।

    Hero Image
    एपल स्टोर के बाहर लोग मारपीट तक पर उतारू हो गए (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन का क्रेज वैसे तो पूरी दुनिया के लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन भारत में इसकी दीवानगी जिस हद तक दिखती है, शायद ही किसी दूसरे देश में हो। शुक्रवार सुबह 8 बजे से भारत में एपल स्टोर पर आईफोन की नई सीरिज 17 के मॉडल्स की बिक्री शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आईफोन के दीवाने लोग रात से ही लाइनों में लगकर खड़े हो गए। ये नजारा सिर्फ इस साल का ही नहीं है। आईफोन की हर नई सीरीज की लॉन्चिंग के बाद लोग ऐसे ही रात से लाइनों में लगकर इंतजार करते हैं। मुंबई में तो एपल स्टोर के बाहर लोग मारपीट तक पर उतारू हो गए।

    देर रात से लाइन में लगे लोग

    इस बार एपल ने अपनी प्रो सीरीज में भगवे रंग के आईफोन को लॉन्च किया है। इस रंग के फोन को खरीदने के बाद एक युवक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं सुबह से ही लाइन में लगा हुआ था। बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है। इसे पकड़कर ऐसा लग रहा है कि कुछ जीत लिया है मैंने। मुझे ये ऑरेन्ज कलर बहुत पसंद है।'

    युवक ने आगे कहा, 'इस बार इस कलर का ज्यादा क्रेज होगा। आपने देखा होगा कि भारत में भगवा कलर चर्चा में है। वैसे तो मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे ये कलर पसंद है। इसके पहले मैंने आईफोन 15 प्रो मैक्स लिया था। अब इसे अपग्रेड कर रहा हूं।'

    वहीं मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एपल स्टोर से पहला आईफोन खरीदने वाले अमन मेमन ने कहा, 'मैं देर रात 3 बजे से लाइन में लगा हुआ हूं। पिछले साल भी मैं 3 बजे लाइन में लगा था।' बता दें कि मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर पर एपल स्टोर के बाहर आईफोन के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच मामूली मारपीट भी हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air भारत में बिक्री आज से, चेक करें कीमत और ऑफर्स