'मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे भगवा पसंद है...' iPhone 17 के लिए दिखी ऐसी दीवानगी; मारपीट पर उतरे लोग
भारत में iPhone का क्रेज चरम पर है। iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने से पहले ही लोग रात से लाइनों में लग गए। मुंबई में एपल स्टोर के बाहर मारपीट तक की नौबत आ गई। एक युवक ने भगवा रंग का आईफोन खरीदने के बाद कहा कि उसे यह रंग बहुत पसंद है भले ही वह मुस्लिम है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन का क्रेज वैसे तो पूरी दुनिया के लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन भारत में इसकी दीवानगी जिस हद तक दिखती है, शायद ही किसी दूसरे देश में हो। शुक्रवार सुबह 8 बजे से भारत में एपल स्टोर पर आईफोन की नई सीरिज 17 के मॉडल्स की बिक्री शुरू हो गई।
लेकिन आईफोन के दीवाने लोग रात से ही लाइनों में लगकर खड़े हो गए। ये नजारा सिर्फ इस साल का ही नहीं है। आईफोन की हर नई सीरीज की लॉन्चिंग के बाद लोग ऐसे ही रात से लाइनों में लगकर इंतजार करते हैं। मुंबई में तो एपल स्टोर के बाहर लोग मारपीट तक पर उतारू हो गए।
देर रात से लाइन में लगे लोग
इस बार एपल ने अपनी प्रो सीरीज में भगवे रंग के आईफोन को लॉन्च किया है। इस रंग के फोन को खरीदने के बाद एक युवक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं सुबह से ही लाइन में लगा हुआ था। बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है। इसे पकड़कर ऐसा लग रहा है कि कुछ जीत लिया है मैंने। मुझे ये ऑरेन्ज कलर बहुत पसंद है।'
VIDEO | Delhi: After buying the iPhone 17 series phone, a customer says, "I was in the queue since morning, and I am excited to buy the iPhone of this colour. In India, this saffron-coloured phone will become very popular. I am a Muslim, but I love this colour..."#iPhone17… pic.twitter.com/jdMjvx4GVn
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
युवक ने आगे कहा, 'इस बार इस कलर का ज्यादा क्रेज होगा। आपने देखा होगा कि भारत में भगवा कलर चर्चा में है। वैसे तो मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे ये कलर पसंद है। इसके पहले मैंने आईफोन 15 प्रो मैक्स लिया था। अब इसे अपग्रेड कर रहा हूं।'
वहीं मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एपल स्टोर से पहला आईफोन खरीदने वाले अमन मेमन ने कहा, 'मैं देर रात 3 बजे से लाइन में लगा हुआ हूं। पिछले साल भी मैं 3 बजे लाइन में लगा था।' बता दें कि मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर पर एपल स्टोर के बाहर आईफोन के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच मामूली मारपीट भी हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।