Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु के Lulu Mall में महिला के साथ दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल होने के बाद सकते में आई पुलिस; जांच शुरू

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 12:21 PM (IST)

    बेंगलुरु के प्रसिद्ध लुलु मॉल में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा एक युवती के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Lulu Mall में महिला के साथ दुर्व्यवहार। प्रतीकात्मक फोटो।

    आईएएनएस, बेंगलुरु। बेंगलुरु के प्रसिद्ध लुलु मॉल से एक शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है। मॉल में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा एक युवती के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी व्यक्ति मॉल के भीड़ वाले इलाके गेम्स जोन में जानबूझकर एक महिला की पीठ को छू रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सकते में आकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

    वीडियो में दिखाया गया है कि आरोपी ने महिला के साथ जानबूझकर दुर्व्यवहार करने के बाद दूसरी ओर चला जाता है। हालांकि, इस घटना के बाद डरी सहमी महिला ने उसका किसी भी तरह से विरोध नहीं किया। इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह घटना बेंगलुरु के लुलु मॉल में हुई है।

    पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

    वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने कहा कि इस व्यक्ति को सबसे पहले मैं भीड़-भाड़ वाले इलाके में देखा, जिसके बाद मुझे इस पर संदेह हुआ तो मैंने उसका वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उसका पीछा किया। मैंने सिक्योरिटी के पास जाकर इसकी शिकायत की और हम उसकी खोज में निकल गए। हालांकि, आरोपी व्यक्ति की तलाश नहीं हो पाई।

    यह भी पढ़ेंः Kerala Blast: कोच्चि ब्लास्ट को लेकर सीएम पिनाराई विजयन की अहम बैठक, सभी दलों के नेता हैं मौजूद

    उन्होंने आगे हा कि इस मामले में प्रबंधन और सुरक्षा के अधिकारियों ने कहा कि वे उस व्यक्ति को ढूंढने और कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे। वहीं, मगदी रोड पुलिस ने वीडियो को लेकर इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ेंः Andhra Train Accident: 'सरकार के सुरक्षा के सारे दावे हो गए हवा', रेल हादसे के बाद केंद्र सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे