Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Blast: कोच्चि ब्लास्ट को लेकर सीएम पिनाराई विजयन की सर्वदलीय बैठक, राज्य के प्रमुख दलों ने लिया हिस्सा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 01:44 PM (IST)

    केरल के कलामासेरी में रविवार को हुए कई विस्फोटों के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज तिरुवनंतपुरम में एक सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। यह बैठक सचिवालय परिसर स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई।

    Hero Image
    सीएम पिनाराई विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक। फोटोः एएनआई।

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। Kerala Blast: कोच्चि के कलामासेरी में रविवार को हुए कई विस्फोटों के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक किया। सचिवालय परिसर स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई बैठक में लोगों से विस्फोटों के मद्देनजर निराधार आरोपों, अटकल अभियानों और अफवाह फैलाने से बचने का आग्रह करने का भी संकल्प लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वदलीय बैठक में प्रमुख दलों ने लिया हिस्सा

    इस बैठक में राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने भाग लिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि केरल के किसी भी कीमत पर खंडित करने के सभी प्रयासों पर नकेल कसा जाएगा, जो शांति, भाईचारे और समानता की विशेष सामाजिक स्थिति को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। बैठक में सभी दलों ने विस्फोट के बाद राज्य में उपजे हालात के प्रति समाज के प्रत्येक व्यक्ति से विभाजन पैदा करने और लोगों को एक-दूसरे से अलग करने की सभी अटकलों, मिथकों और अफवाहों को फैलाने के किसी भी प्रयास को रोकने का आग्रह किया।

    मरने वालों की संख्या हुई तीन

    मालूम हो कि यहोवा के साक्षियों की एक सभा के दौरान रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि, सोमवार सुबह तक 12 वर्षीय लड़की की मौत के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। वहीं, इस घमाके में 45 लोग घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ेंः Kerala Blast Updates: कन्वेंशन सेंटर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन, टिफिन बॉक्स में रखा गया था IED; शुरुआती जांच में खुलासा

    IED से हुआ था विस्फोट

    मालूम हो कि कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी, तभी एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाके (Kerala Blast) के वक्त घटनास्थल पर 2000 लोग मौजूद थे। राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी शेख दरवेश साहब (DGP Shaik Darvesh Saheb) ने रविवार को बताया कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुआ था।

    संदिग्ध ने किया सरेंडर

    केरल के एर्नाकुलम बलास्ट मामले में एक संदिग्ध ने सरेंडर किया है। उसने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली और मुंबई भी हाई अलर्ट पर है। दोनों जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, धमाकों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक टीम को दिल्ली से केरल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ेंः Kerala Blast के बाद एक्शन मोड में अमित शाह, NIA और NSG को जांच करने का दिया आदेश