Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीली साड़ी पहने रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनी पोलिंग ऑफिसर ने Bigg Boss में जाने को लेकर कही ये बात

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 02:52 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान सुर्खियों में आई पोलिंग अधिकारी रीना द्विवेदी ने रियलटी शो बिग बॉस में जाने को लेकर बयान दिया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पीली साड़ी पहने रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनी पोलिंग ऑफिसर ने Bigg Boss में जाने को लेकर कही ये बात

    नई दिल्ली,आइएएनएस। पीली साड़ी पहने और हाथों में ईवीएम लिए रातों रात सुर्खियों में छाने वाली मतदान अधिकारी अब अपनी नई पारी की शुरूआत करने की तैयारी में है। हाल ही मैं रीना द्विवेदी ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह टीवी रियलटी शो बिग बॉस में का हिस्सा बनना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें शो में अमंत्रित किया जाता है तो वह इसे स्वीकार कर लेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी परिवार काफी सपोर्टिव है और उन्हें खुशी होगी अगर मुझे कुछ पहचान मिलेगी।

    बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए मतदान केंद्र पर जाते वक्त रीना की तस्वीरें वायरल हुई थी। 'पीली साड़ी में महिला' के रूप में रीना रातों-रात सोशल मीडिया सेंशन बन गई और उनका जीवन एकदम ही बदल गया। रीना का एक बेटी भी है जोकि कक्षा 9 में पढ़ता है। मां की तस्वीरें वायरल होने के बाद  रीना के बेटे  आदित ने अपने दोस्तों के वीडियो कॉल कर बताया कि पीली साड़ी में पहचान बनाने वाली महिला उसकी मां है। रीना ने कहा कि उन्हें तैयार होने पसंद है और वो इसमें कोई गलती नहीं मानती है। 

    दैनिक जागरण के फोटोग्राफर ने खींची थी तस्वीरें 

    रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं5वें चरण के मतदान के दौरान इनकी ड्यूटी  लखनऊ से 40 किमी दूर नगराम के बूथ नंबर 173 पर लगी थी। मतदान से एक दिन पहले यह ईवीएम मशीन हाथ में लिए पोलिंग बूथ पर जा रही थीं। तभी दैनिक जागरण के फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने उनकी तस्वीरें खींची थी। जिसके बाद ये तस्वीरें रातों-रात वायरल हो गई। आपको बता दें कि रीना द्विदी की तस्वीर दैनिक जागरण आई नेक्‍स्‍ट  2017 नवंबर में भी छप चुकी है। उस दौरान उनकी इलेक्शन ड्यूटी नगर निकाय चुनाव में लगी थी। तब उनकी तस्वीरें वायरल नहीं हुई थी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप