Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब आप जैसे प्रधानमंत्री हैं तो क्या चिंता', सिलक्यारा टनल से सुरक्षित बाहर निकले श्रमिकों ने PM से कही दिल की बात

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 07:28 PM (IST)

    उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17-18 दिन तक चली त्रासदी में भी धैर्य और जज्बे की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले 41 श्रमिकों का यह भरोसा कभी नहीं कम हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों से की बात (फोटो: एएनआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17-18 दिन तक चली त्रासदी में भी धैर्य और जज्बे की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले 41 श्रमिकों का यह भरोसा कभी नहीं कम हुआ कि वे सुरक्षित बाहर नहीं निकल सकेंगे। इन श्रमिकों में उत्तराखंड के गब्बर सिंह नेगी भी थे, जो दुस्वप्न के इस दौर में मुसीबत में फंसे अपने साथियों का नेतृत्व भी करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरंग में फंसे मजदूरों ने सुनाई आपबीती

    बुधवार को जब इन श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की तो नेगी ने उनसे कहा कि जब आप जैसे हमारे प्रधानमंत्री हैं, जो दूसरे देशों से मुसीबत में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस ले आए तो हम तो अपने ही देश में थे। हमारे लिए चिंता की कोई बात ही नहीं थी। सुरंग में फंसे रहे 41 श्रमिकों के लिए वे क्षण भी यादगार बन गए जब उन्होंने अपनी आपबीती प्रधानमंत्री को सुनाई।

    श्रमिकों ने बताया कि किस तरह सुरंग के भीतर सुबह की सैर और योग ने उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ ही मानसिक मजबूती भी दी। सभी श्रमिकों ने अभूतपूर्व और अनवरत मदद-चिंता के लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार, खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने फंसे श्रमिकों की हर पल फिक्र की।

    यह भी पढ़ें: 41 मजदूर और 17 दिनों का संघर्ष, कैबिनेट बैठक में भावुक हो गए PM मोदी; रोजाना ले रहे थे दो बार अपडेट

    खुद पीएम ने वीके सिंह का नाम लेते हुए कहा कि वह न केवल लगभग लगातार वहां रहे, बल्कि अपनी सैन्य पृष्ठभूमि के कारण कठिन स्थितियों से जूझने और स्थिति संभालने का बेहतरीन जज्बा भी दिखाया। पीएम ने भी धामी की खास तौर पर तारीफ की। कठिन समय बीतने के बाद तनावमुक्त नजर आ रहे पीएम ने बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा,

    मैं आप सभी को सुरक्षित बाहर आने पर बधाई देता हूं। यह बदरीनाथ बाबा और केदारनाथ भगवान की कृपा है कि आप इतने दिनों तक खतरे में रहने के बाद सभी सुरक्षित निकल सके। मैं अपनी खुशी बयान नहीं कर सकता। अगर कुछ खराब हो जाता तो हम इसे कैसे सहन कर पाते। 17 दिन कम नहीं होते। आप सभी ने अद्भुत साहस दिखाया है और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया है।

    मजदूरों ने बताया अपना रूटीन

    पीएम ने कहा कि वह लगातार बचाव अभियान पर नजर रख रहे थे। सीएम धामी ने उन्हें पल-पल की जानकारी दी। पीएमओ के अफसर भी वहां थे, लेकिन केवल खबर पाने से चिंता कम नहीं हो जाती। बिहार के श्रमिक सबा अहमद ने पीएम को बताया,

    हम सब अंदर भाइयों की तरह रहे। हम सुरंग के भीतर टहलने के लिए जाते, क्योंकि हमारे पास कोई और काम नहीं था। हमने योग का भी सहारा लिया।

    अखिलेश ने की CM धामी की तारीफ

    मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के एक अन्य श्रमिक अखिलेश कुमार ने भी सीएम धामी की सराहना करते हुए कहा कि वह लगातार उन सभी से बात करते रहे। छपरा के सोनू शाह ने भी पीएम और बचाव टीमों का आभार जताया। पीएम ने कहा कि वह चाहते थे कि सभी लोगों का पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, क्योंकि यह सबसे अधिक जरूरी है। डाक्टरों ने उन्हें बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं।

    पीएम ने धामी से यह भी कहा है कि वे सभी श्रमिकों के घर तक जाने का इंतजाम करें। उन्होंने सभी श्रमिकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बातचीत का अंत श्रमिकों की ओर से भारत माता की जय के नारे के साथ हुआ।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फोन कर दी सीएम धामी को बधाई, श्रमिकों को सुरंग से निकाले जाने के बाद व्यवस्थाओं की ली जानकारी

    कैबिनेट मीटिंग में भी हुई बचाव अभियान की चर्चा

    उत्तराखंड के सुरंग बचाव अभियान पर मंगलवार की देर शाम कैबिनेट बैठक के दौरान भी चर्चा हुई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बहुत भावुक हो गए थे।

    अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अभियान पूरी सरकार के समग्र प्रयास का नतीजा है। शुरू से हमारा यही दृष्टिकोण था कि हर स्तर पर मिलकर काम करना है। विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के दौरान भी पीएम दिन में कम से कम दो बार अभियान को लेकर अपडेट लेते थे।