Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi: 41 मजदूर और 17 दिनों का संघर्ष, कैबिनेट बैठक में भावुक हो गए PM मोदी; रोजाना ले रहे थे दो बार अपडेट

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 06:21 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट बैठक में यह जानकर बहुत भावुक हो गए कि उत्तरकाशी सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन के ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस विषय पर कैबिनेट में भी चर्चा हुआ। प्रधानमंत्री काफी भावुक थे। वह दिन में दो बार कम से कम अपडेट ले रहे थे।

    Hero Image
    41 मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित निकाला गया (फोटो: एएफपी/एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। 17 दिन के अथक प्रयासों के बाद अंतत: सकुशल मजदूरों की सुरंग से निकासी हुई। इस ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पैनी निगाह बनाई हुई थी और लगातार अपडेट ले रहे थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट बैठक में यह जानकर बहुत भावुक हो गए कि उत्तरकाशी सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन के ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों का अपडेट लेते थे PM मोदी

    बता दें कि 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार शाम को संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार रात हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी दिन में कम से कम दो बार सुरंग में फंसे मजदूरों का हाल पूछते थे।

    अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस विषय पर कैबिनेट में भी चर्चा हुआ। प्रधानमंत्री काफी भावुक थे... चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी दिन में कम से कम दो बार विभिन्न स्रोतों से स्थिति की जानकारी लेते थे।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्कर्स ने टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा,

    एक बात तो तय है कि टीम वर्क क्या होता है, नेतृत्व क्षमता क्या होती है, हमारे वर्कर्स ने वो भी दिखा दिया।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फोन कर दी सीएम धामी को बधाई, श्रमिकों को सुरंग से निकाले जाने के बाद व्यवस्थाओं की ली जानकारी

    मजदूरों ने जीती जंग

    12 नवंबर से 28 नवंबर तक सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें झारखंड के 15, उत्तर प्रदेश के आठ, बिहार-ओडिशा से पांच-पांच, पश्चिम बंगाल से तीन, उत्तराखंड और असम से दो-दो और हिमाचल से एक था।

    PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

    मजदूरों की सुरक्षित निकासी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) में एक पोस्ट कर सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की थी। उन्होंने कहा था,

    उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

    यह भी पढ़ें: अब खराब होने लगी श्रमिकों की तबीयत, आंखों में जलन और बुखार ने बढ़ाई परेशानी

    उन्होंने कहा था कि यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

    comedy show banner