Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajwal Revanna: 'कांग्रेस सरकार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?' कर्नाटक में यौन शोषण मामले में अमित शाह ने पूछा सवाल

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 06:12 PM (IST)

    यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा “कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस घटना में एनडीए सहयोगी का उम्मीदवार शामिल है लेकिन मैं बस एक छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं - उस राज्य (कर्नाटक) में किसकी सरकार है? उन्होंने कहा कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में है और यह मामला उनके ध्यान में आया होगा।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल किया कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

    पीटीआई, गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि महिलाओं के कथित यौन शोषण के मामले में लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस घटना में एनडीए सहयोगी का उम्मीदवार शामिल है, लेकिन मैं बस एक छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं - उस राज्य (कर्नाटक) में किसकी सरकार है?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में है और यह मामला उनके ध्यान में आया होगा। उसने अब तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि कानून-व्यवस्था राज्य का मुद्दा है।"

    बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कुछ स्पष्ट वीडियो क्लिप पिछले कुछ दिनों में हासन में प्रसारित किए गए थे। रेवन्ना (33) हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के 'विभाजनकारी' एजेंडे को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं', पीएम मोदी ने NDA उम्मीदवारों को लिखा पत्र

    शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हमसे सवाल कर रही हैं लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुझसे पूछने के बजाय अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए। शाह ने कहा, “कर्नाटक सरकार क्या कर रही है? कोई पूछताछ क्यों नहीं होती? हम जांच के पक्ष में हैं और जद (एस) ने भी घोषणा की है कि रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

    इससे पहले दिन में, जद (एस) ने रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया। शाह ने कहा, “मीडिया में रेवन्ना के बारे में जो मामला सामने आया है वह बहुत दुखद है और इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भाजपा का रुख बिल्कुल स्पष्ट है; हम 'मातृ और नारी शक्ति' (महिला सशक्तिकरण) का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

    यह भी पढ़ें: 'पीछे से हमला नहीं करता, सबसे पहले पाकिस्तान को बता दिया था', बालाकोट एयरस्ट्राइक पर पीएम मोदी ने खोले राज