Move to Jagran APP

'कांग्रेस के 'विभाजनकारी' एजेंडे को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं', पीएम मोदी ने NDA उम्मीदवारों को लिखा पत्र

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदात सात मई को होने वाला है। इससे पहले पीएम मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है। पीएम ने पत्र में एनडीए उम्मीदवारों से कहा है कि वे एससी एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनने और इसे अपने वोट बैंक को देने के कांग्रेस के इरादे के बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं।

By Agency Edited By: Babli Kumari Published: Tue, 30 Apr 2024 03:22 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:22 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो )

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले लिखा है। पीएम ने पत्र में एनडीए उम्मीदवारों से कहा है कि वे "एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनने और इसे अपने वोट बैंक को देने" के कांग्रेस के इरादे के बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं।

loksabha election banner

पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि "वे लोगों की मेहनत की कमाई छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे विरासत कर जैसे खतरनाक विचार लाएंगे। उन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना होगा।" 

गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा पत्र

हर उम्मीदवार को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में, प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्र और पहले गुजरात में एक सफल मंत्री होने के अलावा पार्टी के सबसे मूल्यवान कार्यकर्ताओं में से एक बताया।

'पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग का हुआ सुधार'

उम्मीदवारों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा, ''भारत भर के परिवार, विशेषकर वरिष्ठ सदस्य जो पिछले पांच-छह दशकों में जिन कठिनाइयों से गुजरे हैं वह उन्हें याद होगा। पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, इनमें से कई परेशानियां दूर हुई हैं। फिर भी, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और यह चुनाव सभी के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में निर्णायक होगा।''

यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna Case: 'आरोपियों के खिलाफ कड़े कानून करेंगे लागू', रेवन्ना मामले पर बीजेपी ने JDS पर किया प्रहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.