Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajwal Revanna Case: 'आरोपियों के खिलाफ कड़े कानून करेंगे लागू', रेवन्ना मामले पर बीजेपी ने JDS पर किया प्रहार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:16 PM (IST)

    Prajwal Revanna Case अश्लील वीडियो केस में प्रज्वल रेवन्ना को जद (एस) से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने जद (एस) को घेरा है। भाजपा ने अश्लील विडियो स्कैंडल मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़े कानून के तहत कार्रवाई होगी। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति भाजपा की कोई सहनशीलता नहीं है।

    Hero Image
    JD(S) नेता प्रज्वल रेवन्ना को किया पार्टी ने किया निलंबित (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को अपने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वह कथित अश्लील विडियो स्कैंडल मामले में आरोपियों के खिलाफ कानून की पूरी ताकत लगाएगी। वहीं, जद (एस) ने मंगलवार को कथित अश्लील विडियो स्कैंडल को लेकर हासन से अपने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति भाजपा की कोई सहनशीलता नहीं है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर दोहरे मानदंड अपनाने और चयनात्मक होने का आरोप लगाया।

    घर पर काम करने वाली ने लगाया उत्पीड़न का आरोप 

    यह मामला तब सामने आया जब उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने दावा किया है कि प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना दोनों ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि जब रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी, तो वह उसे गलत तरीके से छूता था और उसका यौन उत्पीड़न करता था।

    यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna: यौन शोषण मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित, वीडियो क्लिप और पेन ड्राइव की जांच कर रही SIT