Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी को बता देना...', आतंकियों ने पति को गोली मारने के बाद पत्नी से क्यों कहा था; सेना के पूर्व अधिकारी ने बताया

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। हमले में 26 बेकसूर लोग मारे गए। हमले के बाद पूरे देश में उबाल है। कर्नाटक की पल्लवी अपने बेटे और पति के साथ बैसरन घूमने आई थी। पल्लवी को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उसके पति को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है।

    By Digital Desk Edited By: Manish Negi Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकियों ने देश के 26 परिवारों को कभी ना भूलने वाले जख्म दे दिए। आतंकियों ने मंगलवार दोपहर एक-एक कर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। हमले में कई महिलाओं की मांग सूनी हो गई तो बच्चों के सिर से उनके पिता का साया छूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली कर्नाटक की पल्लवी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। पल्लवी अपने पति और बेटे के साथ पहलगाम घूमने गई थी। पल्लवी की आंखों के सामने ही उनके पति की नृशंस हत्या कर दी गई। गोलियां चलाने वाले आतंकी ने कहा था, 'जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना।'

    आतंकियों ने पल्लवी से ऐसा क्यों कहा?

    रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कारण हो सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी शक्तिशाली देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। पीएम देश को एकजुट कर रहे हैं। वह देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं। पूरी दुनिया में उनकी धमक है।

    पीएम मोदी साफ कह चुके हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं। मैं पाकिस्तान पर ध्यान नहीं देने जा रहा हूं।

    उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाना, घाटी में कई विकास कार्य... जैसे ट्रेन नेटवर्क का वहां पहुंचना। सरकार के इन फैसलों से आतंकी बौखलाए हुए हैं। इसलिए उमर अब्दुल्ला या आर्मी को बताने का मजा नहीं आएगा। आतंकियों ने ऐसा सोचा होगा।

    पल्लवी ने क्या बताया?

    गौरतलब है कि पल्लवी अपने पति रंजन और बेटे के साथ कश्मीर में छुट्टियां मनाने आई थी। वह मंगलवार सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे।

    दोपहर करीब दो बजे हम घूम रहे थे। अचानक वहां गोलियां चलीं और मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। उन्होंने मेरे सामने दम तोड़ दिया।

    उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों की संख्या करीब चार थी। मैंने उनसे कहा कि अब मैं यहां क्या करूंगी, मुझे तो आपने जीते जी मार दिया है, मुझे भी मार दो। एक हमलावर ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना।

    ANI से मिले इनपुट के आधार पर

    ये भी पढ़ें:

    'आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड...', पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दुनिया को अंग्रेजी में क्यों दिया मैसेज