Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई PhD तो कोई MA का छात्र, 'पुष्पा' के घर पर तोड़फोड़ करने वालों का सामने आया कच्चा चिट्ठा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:33 PM (IST)

    तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास में जबरन घुसने और तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह लोगों से जुड़ी जानकारी सामने आई है। रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि आरोपित अर्जुन के घर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इनमें से दो लोग पीएचडी कर रहे हैं जबकि दो अन्य एमए के छात्र हैं।

    Hero Image
    ल्लू अर्जुन के आवास में जबरन घुसने और तोड़फोड़ करने वालों की जानकारी सामने आई।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास में जबरन घुसने और तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह लोग पीएचडी, स्नातकोत्तर (एमए) और अन्य पाठ्यक्रम के छात्र हैं। इन लोगों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा किया और उन्होंने 22 दिसंबर की शाम को अर्जुन के घर पर गमलों को क्षतिग्रस्त किया और टमाटर फेंके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या करते हैं सभी आरोपी?

    रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि आरोपित अर्जुन के घर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इनमें से दो लोग पीएचडी कर रहे हैं जबकि दो अन्य एमए के छात्र हैं। 

    आरोपियों में से तीन ओयू-जेएसी के विभिन्न पदों पर हैं, जबकि एक अन्य एनएसयूआइ का राज्य सचिव है। सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

    कानून एवं व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं मुख्यमंत्री

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने तेलुगु फिल्म उद्योग के प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कर दिया कि राज्य में कानून और व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यह फिल्म बिरादरी सहित सभी पर लागू होता है। 

    मुख्यमंत्री और फिल्मी हस्तियों के बीच बैठक हैदराबाद पुलिस इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में आयोजित की गई थी और अभिनेता अल्लू अर्जुन की हालिया गिरफ्तारी के मद्देनजर सरकार और सिनेमा उद्योग के बीच तनावपूर्ण संबंधों की अटकलें लगाई जा रही थीं।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun: पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री सीएम रेवंत रेड्डी से करेगी मुलाकात, भगदड़ विवाद पर बोले निर्माता दिल राजू