Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में हुड़दंग की घटना नई नहीं, पेशाब कांड से पहले मारपीट और सांप मिलने से मचा था हड़कंप

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 11:16 AM (IST)

    फ्लाइट में हुड़दंगी की घटना कोई नई नहीं है। पेशाब कांड से पहले भी कई तरह के मामले सामने आए थे। हाल ही में मारपीट और एयर होस्टेस की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। (Jagran File Photo/Graphics)

    Hero Image
    फ्लाइट में हुड़दंगी की घटना कोई नई नहीं, पेशाब कांड से पहले मारपीट और सांप मिलने से मचा था हड़कंप

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने नशे की धुत में बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया। जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया। इस मामले के 10 दिन बाद ऐसा एक और मामला सामने आया लेकिन फ्लाइट में यात्रियों के अशोभनीय व्यवहार के सिर्फ यही मामले नहीं हैं। इससे पहले भी फ्लाइट में मारपीट और गालीगलौच के मामले सामने आते रहे हैं। हाल फिलहाल में ही फ्लाइट में मारपीट और एयर होस्टेस की बहस का वीडियो वायरल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली 26 नवंबर की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था लेकिन एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को पुलिस को इसकी शिकायत की। इस मामले में एयर इंडिया डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

    आरोपी ने मांगी लिखित माफी

    6 दिसंबर को भी एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा पेशाब किए जाने की घटना सामने आई। फ्लाइट 142 में सवार एक यात्री ने नशे की धुत में महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था। यह घटना उस वक्त हुई जब फ्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रहा है। हालांकि आरोपी ने महिला यात्री से लिखित में माफी मांग ली थी जिसके बाद उस यात्री पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

    Airlines के लिए DGCA की एडवाइजरी, हुड़दंगी यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि हो रही धूमिल

    कौन है पेशाब करने वाला यात्री ?

    26 नवंबर को बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले यात्री की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई है। मुंबई की रहने वाले शंकर मिश्रा अमेरिकी कंपनी वेल्स फार्गो के वाइस प्रेसिडेंट थे, जिन्हें कंपनी ने टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने बताया कि हम पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों का पालन करने वाले कर्मचारियों को रखते हैं। बता दें कि गिरफ्तारी के डर से शंकर मिश्रा मुंबई से भाग निकले लेकिन पुलिस को उनकी अंतिम लोकेशन का पता चला है। ऐसे में जल्द ही पुलिस की एक टीम शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो सकती है।

    विमान में हुई थी मारपीट

    बैंकाक से कोलकाता की फ्लाइट में 27 दिसंबर को यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। दरअसल, दो व्यक्तियों के बीच सीट को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई। जबकि क्रू मेंबर दोनों को समझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वो नहीं रुके। इसके बाद दूसरे व्यक्ति के कुछ दोस्त भी आ जाते हैं और उसे पीटने लगते हैं। एयर होस्टेस की बहस हुई वायरल

    Airlines के लिए DGCA की एडवाइजरी, हुड़दंगी यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि हो रही धूमिल

    इंडिगो की इस्तांबुल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक यात्री और एयर होस्टेस के बीच तीखी बहस का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। दरअसल, एक क्रू मेंबर यात्रियों को खाना परोस रहा था उसी वक्त खाने को लेकर यात्री क्रू मेंबर पर भड़क गया।

    इसी दौरान एयर होस्टेस की उस यात्री से बहस हो गई। एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने का प्रयास करते हुए क्रू मेंबर के साथ विनम्रता से बात करने का अनुरोध किया लेकिन यात्री और भी ज्यादा भड़क गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसी बीच यात्री ने एयर होस्टेस को नौकर भी कह दिया। जिसकी वजह से मामला बिगड़ गया और एयर होस्टेस ने यात्री को जवाब देते हुए कहा कि मैं एक कर्मचारी हूं, आपकी नौकर नहीं हूं।

    सांप मिलने से मचा था हड़कंप

    एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में 10 दिसंबर को सांप मिलने से हड़कंप मच गया था। केरल से दुबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद B737-800 फ्लाइट में एक सांप मिला। हालांकि तमाम यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया था।

    सह-यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी का लोकेशन ढूंढ़ने में कामयाब दिल्ली पुलिस, टीम भेजने की तैयारी