कौन हैं Rippling के को-फाउंडर Prasanna Sankar? पत्नी पर लगाया बेटे के अपहरण का आरोप, अवैध संबंध की भी कही बात
चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। उनके इस दावा से उलट उनकी पत्नी दिव्या ने भी अपने पति पर महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग का आरोप जड़ दिया है। प्रसन्ना शंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कहानी को साझा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी चेन्नई पुलिस के साथ मिलकर उन्हें परेशान कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Prasanna Sankar: चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर इन दिनों चर्चा में हैं। हाल के दिनों में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कहानी को साझा किया है। इंजीनियर ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक पोस्ट में दावा किया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी पत्नी अब तलाक के लिए एक बड़ी राशि की डिमांड कर रही हैं।
प्रसन्ना शंकर ने यह भी दावा किया कि उनकी पत्नी चेन्नई पुलिस के साथ मिलकर उन्हें परेशान कर रही है। दरअसल, शंकर सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर हैं। इससे पहले वह रिपलिंग नाम की एक कंपनी की भी स्थापना कर चुके हैं।
प्रसन्ना शंकर ने पत्नी पर लगाए कई आरोप
जानकारी दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रसन्ना ने लिखा कि मेरा तलाक हो रहा है। मैं अभी चेन्नई पुलिस से भाग रहा हूं और तमिलनाडु के बाहर छिपा हूं। यही मेरी कहानी है। बता दें कि प्रसन्ना शंकर का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने NIT त्रिचि से शिक्षा पूरी करने के बाद एक कंपनी खोलने का काम किया इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया।
पत्नी पर लगाए अवैध संबंध के आरोप
प्रसन्ना शंकर ने हाल के दिनों में बताया कि जब उनको अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उल्टा उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का आरोप लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई। पत्नी ने भारत की बजाय अमेरिका में तलाक की अर्जी दी। प्रसन्ना ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके 9 साल के बेटे के अमेरिका में छुपाए रखा। इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। बाद में अमेरिकी अदालत ने प्रसन्ना के पक्ष में फैसला सुनाया था।
'मेरे बेटे को मेरे से छीन लिया'
इधर, प्रसन्ना शंकर की पत्नी दिव्या ने अपने पति पर कई आरोप लगाए हैं। दिव्या ने अपनी पति के सभी आरोपों को खारिज किया। दिव्या ने कहा कि तीन हफ्ते पहले शंकर ने उसे संपत्ति बंटवारे का मुद्दा सुलझाने के लिए भारत बुलाया और बेटे के उनसे छीन लिया। दिव्या का कहना है कि मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ। यही वजह है के मैंने चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिव्या ने यह भी दावा किया कि शंकर ने उसके बेटे का पासपोर्ट भी चुरा लिया था। दिव्या का कहना है कि वह अपने बेटे को पाने के लिए पुलिस की मदद चाहती है।
'बेटे को क्यों परेशान कर रही पुलिस?'
प्रसन्ना शंकर का कहना है कि उनका बेटा पूरी तरीके से सुरक्षित है और खुश भी है। इसके बाद भी अधिकारी उनके परिवार और दोस्तों पर दबाव डालते हुए उनकी तलाश कर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई पुलिस पर भी आरोप लगाया कि बिना की वारंट के ही उनके दोस्त के बेंगलुरु वाले घर की तलाशी ली गई और उसे हिरासत में लिया गया।
महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप
ध्यान देने वाली बात है कि प्रसन्ना शंकर की पत्नी ने अपने पति पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वह महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग करता है। दिव्या का आरोप है कि सिंगापुर पुलिस ने भी शंकर को एक यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिव्या का दावा कि प्रसन्ना को एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने वेश्यावृत्ति करते हुए गिरफ्तार किया था। इसी कारण शंकर की नौकरी भी गई थी।
दिव्या ने लगाया टैक्स चोरी का आरोप
गौरतलब है कि प्रसन्ना की पत्नी दिव्या ने अपने पति पर टैक्स चोरी का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं टैक्स बचाने के लिए अपनी वैवाहिक संपत्ति अपने पिता के नाम पर स्थानांतरित करने का भी आरोप जड़। दिव्या का आरोप है कि टैक्स बचाने के लिए प्रसन्ना ने अपनी संपत्ति को सिंगापुर में अपने भाई के नाम पर स्थानांतरित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।