Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USAID से किसको मिला पैसा? भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर दागे तीखे सवाल, राजीव गांधी फाउंडेशन से भी जुड़ा कनेक्शन

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:00 PM (IST)

    USAID का मुद्दा उठाकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। ट्रंप द्वारा यूएस एड बंद करने का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि यूएस एड और सोरोस फाउंडेशन के साथ मिलकर कांग्रेस देश के टुकड़े करना चाहती है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि आखिर इससे किस-किस को पैसा मिला? उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन से भी इसका संबंध जोड़ा।

    Hero Image
    भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर दागे तीखे सवाल। (फोटो- पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चिर-परिचित अंदाज में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को फिर लोकसभा में कांग्रेस पर करारे प्रहार किए। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएस एड (USAID) को बंद किए जाने का कारण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पैसे का उपयोग कई वर्षों से अलग अलग सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कांग्रेस और विपक्षी दलों से कई प्रश्न पूछते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार से आग्रह किया कि इसकी जांच कराई जाए कि यूएस एड से किस-किस को पैसा मिला, उन लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।

    बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल

    निशिकांत दुबे ने विपक्षी दलों से सवाल पूछा कि यूएस एड ने जार्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को पांच हजार करोड़ भारत को टुकड़े करने के लिए, यूएस एड और ओपन सोसाइटी फाउंडेशन ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट व राजीव गांधी फाउंडेशन को और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा को यूएस एड ने पैसा दिया या नहीं दिया?

    निशिकांत दुबे ने लगाए कई आरोप

    उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र को खत्म करने वाले यूनुस के साथ गांधी परिवार के क्या संबंध हैं? राजीव गांधी फाउंडेशन के विजय महाजन की संस्था प्रदान को यूएस एड से पैसा मिला या नहीं? आपने राजीव गांधी फाउंडेशन में विजय महाजन को देश को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए रखा है या नहीं? इसके साथ ही जातिगत जनगणना की बात करने वाले रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट को यूएस एड पैसा देता है या नहीं?

    उन्होंने तालिबान, नेपाल के एथिस्ट मूवमेंट, हेल्पिंग हैंड, एल खिदमत जैसे संगठनों को भी यूएस एड से पैसा मिलने को लेकर सवाल पूछा। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाले जिस जकात फाउंडेशन का कांग्रेस साथ दे रही है।

    उन्होंने यह भी कहा कि उसके सहित इस देश में मानव अधिकार कानून के नाम पर, सेंटर आफ पालिसी रिसर्ज के नाम, इकोनामिस्ट के नाते अम‌र्त्य सेन और ऐसी कई संस्थाओं को यूएस एड पैसा देता था। भाजपा सांसद ने कहा कि चाहे अग्निवीर हो या जातिगत जनगणना, ऐसे मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी, यूएस एड और सोरोस फाउंडेशन के साथ मिलकर देश को टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है।

    यह भी पढ़ें: Video: आमने-सामने आ गया रूस और अमेरिका का फाइटर जेट, देखते ही देखते हुआ ऐसा कारनामा; सब हैरान

    यह भी पढ़ें: 'राहुल जी, जीरो गिन लीजिए...', अनुराग ठाकुर का कांग्रेस नेता पर तंज; केजरीवाल को भी घेरा