Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: ट्रेन के एसी डक्ट से निकली शराब की बोतलें, ठंडी हवा न आने की शिकायत बाद हुई थी जांच; हैरान रह गए अधिकारी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:58 PM (IST)

    लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में एसी कोच से लगातार शिकायतें आ रही थीं। जांच करने पर एसी डक्ट में व्हिस्की की सैकड़ों बोतलें मिलीं जो बर्थ 32 और 34 के ऊपर छिपाई गई थीं। अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है और कोच की तलाशी ली गई। घटना के बाद यात्रियों में गुस्सा था जिस पर डीआरएम सोनपुर ने माफ़ी मांगी और कार्रवाई की पुष्टि की।

    Hero Image
    ट्रेन के एसी डक्ट से निकली शराब की बोतलें। (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में एक कोच से लगातार एयर कंडीशनिंग की शिकायत सामने आ रही थी। लगातार एक ही बर्थ के पास से आ रही शिकायतों के बाद रेलवे के अधिकारियों ने जांच शुरू। जांच के दौरान अधिकारियों को कुछ ऐसा दिखा, जिससे वह पूरी तरीके से हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, लगातार शिकायतों के बाद जब जांच की गई, तो एक एसी-2 टियर कोच के एसी डक्ट में सैकड़ों व्हिस्की की बोतलें छिपी हुई मिलीं। बर्थ 32 और 34 के ऊपर डक्ट का निरीक्षण कर रहे रेलवे तकनीशियनों को अखबार में लिपटी बोतलें मिलीं। इसके कारण एसी से ठंडी हवा अच्छी तरीके से बाहर नहीं आ पा रही थी।

    वीडियो आया सामने

    इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे, रेलवे के अधिकारी एसी डक्ट से कई व्हिस्की की बोतलें निकाल रहे हैं। बता दें कि अधिकारियों ने अवैध शराब को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पूरे कोच की गहन तलाशी भी ली गई।

    वीडियो वायरल होने पर आया रेलवे का जवाब

    जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस संबंध में एक शिकायत की थी। इसके जवाब में रेलवेसेवा लिखा कि आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी @drm_sonpur को सूचित किया गया है। वहीं, इसके अगले पोस्ट में रेलवे की ओर से लिखा गया कि आपको सूचित किया जाता है कि इस घटना के संबंध में जीआरपी बस्ती ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अपराध संख्या 34/2025 दर्ज किया है।

    डीआरएम ने मांगी माफी

    बता दें इस घटना के बाद यात्रियों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने माफ़ी मांगी और की गई कार्रवाई की पुष्टि की। एक पोस्ट में लिखा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। संबंधित अधिकारियों ने अवैध शराब ज़ब्त कर ली है और कम कूलिंग की समस्या का बाद में समाधान कर दिया गया है। इस मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आपके आभारी हैं।

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- Indian Railway News : सुधा मूर्ति ने ऐसा क्या पूछा कि रेल मंत्री ने की जमकर तारीफ? फिर दिया ऐसा जवाब

    यह भी पढ़ें- एसी टिकट पर 1000 केजी, नान एसी पर 500 केजी घरेलु सामान ले जा सकेंगे साथ