Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Mental Health Day 2022: 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' कब और क्यों मनाया जाता है? जानिए क्या है इस बार की थीम

    By Shashank MishraEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 01:40 AM (IST)

    भारत ने अपना राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम 1982 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करना था। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण ने वर्ष 2016 में अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसके अनुसार भारत में 20 में से 1 व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है।

    Hero Image
    10 अक्टूबर को हर वर्ष World Mental Health Day मनाया जाता है।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। 10 अक्टूबर को हर वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर हुई थी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) का उद्देश्य विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके समर्थन में प्रयास करना है। ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई देशों में मानसिक स्वास्थ्य या बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह भी मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल इस दिवस को नई थीम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की तरफ से सभी के लिए 'मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं' (Make Mental Health and Well-Being for All a Global Priority) इसकी थीम रखी गई है।

    भारत ने अपना राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) 1982 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करना था। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण ने वर्ष 2016 में अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसके अनुसार, भारत में 20 में से 1 व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है।

    भारतीय मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 की धारा 21(4)-A में प्रावधान है कि मानसिक बीमारियों और शारीरिक बीमारी के बीच कोई भेदभाव नही होगा। और प्रत्येक बीमाकर्ता मानसिक बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा बीमा का उसी तरह प्रयोग कर सकेगा जैसे शारीरिक बीमारी के इलाज के लिए करता है। लेकिन ज्यादातर बीमा कंपनियां अपनी पॉलिसी के पूर्ण कवरेज से बड़ी संख्या में मानसिक बीमारियों को बाहर रखती हैं।

    आइए जानते है विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास

    10 अक्टूबर 1992 को वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (World Federation for Mental Health) के उप-महासचिव रिचर्ड हंटर (Richard Hunter) की पहल पर इसकी शुरुआत हुई थी। पहले कुछ वर्षों तक इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आम जनता को शिक्षित या जागरूक करना था।

    Video: Jagran Dialogues: एक्सपर्ट्स से जानें Mental Health से जुड़ी समस्याएं, उनके कारण और समाधान

    लेकिन 1994 से हर वर्ष महासचिव यूजीन ब्रॉडी (Eugene Brody) के सुझाव पर इस दिन को एक नई थीम के साथ मनाया जाने लगा। पहली बार इसकी थीम "दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार" रखी गई थी। 2018 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ब्रिटेन (UK) की प्रधानमंत्री थेरेसा ने जैकी डॉयल को देश का पहला आत्महत्या रोकथाम (Suicide Prevention Minister) मंत्री नियुक्त किया था।

    ये भी पढ़ें: KGMU: टारगेटेड थेरेपी से लंग कैंसर का सटीक इलाज संभव, पढ़ें लक्षण और उपचार के तरीके

    Mental Health Day:बॉलीवुड की ये फिल्में मेंटल हेल्थ के प्रति करती हैं जागरूक, बॉक्स ऑफिस पर रही थीं ब्लॉकबस्टर