Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में STF का एक्शन, दो संदिग्ध गिरफ्तार; ISI से निकला कनेक्शन

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल STF ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया जिनका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध है। राकेश कुमार गुप्ता और मुकेश राजक नामक ये संदिग्ध पूर्व बर्धमान जिले से पकड़े गए। दोनों एक NGO में काम करते थे और ISI समेत कई पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे। STF ने छापेमारी कर मेमारी स्थित उनके किराए के घर से गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल में STF ने 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार। फाइल फोटो

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। दोनों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन मिला है। STF के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले से दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन संदिग्धों की पहचान राकेश कुमार गुप्ता और मुकेश राजक के रूप में हुई है। राकेश कोलकाता के भोवानीपुर का रहने वाला है तो वहीं, मुकेश पाना गढ़ का निवासी है।

    यह भी पढ़ें- Kashmir जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, वंदे भारत रेल सेवा में हो रहा बड़ा बदलाव

    ISI से मिला लिंक

    STF के अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान की ISI से दोनों का संबंध मिला है। पिछले कुछ समय से दोनों संदिग्ध आरोपी ISI समेत कई पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे।

    STF ने की छापेमारी

    STF ने बताया कि दोनों पश्चिम बंगाल के एक NGO (Non Governmental Organization) में काम करते हैं और मेमारी में किराए के घर में रहते हैं। STF ने मेमारी स्थित घर से ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार की रात को STF ने यहां रेड मारी और मुकेश को धर दबोचा। वहीं, राकेश अपने इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती था, जिसे पुलिस ने वहां पहुंचकर गिरफ्तार किया।

    7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

    STF ने सोमवार को दोनों संदिग्धों को अदालत में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- देश के इस राज्य में भूकंप के झटके से सहमे लोग, जमीन से 25 किमी अंदर था केंद्र; जानें तीव्रता

    comedy show banner
    comedy show banner