Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, वंदे भारत रेल सेवा में हो रहा बड़ा बदलाव

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    कश्मीर वंदे भारत रेल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे विभाग अतिरिक्त कोच जोड़ने पर विचार कर रहा है। श्रीनगर वंदे भारत रेल सेवा यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है जिसमें जुलाई में भी सीटें बुक हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे मंत्रालय से अतिरिक्त कोच उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    कटरा से श्रीनगर स्टेशन के बीच 200 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में तय होती है।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। अगर आप वंदे भारत ट्रेन में बैठ कश्मीर जाने का विचार कर रहे थे और आपको टीकट नहीं मिल रही, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश भर में कश्मीर वंदे भारत ट्रेन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे विभाग इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली श्रीनगर वंदे भारत रेल सेवा न केवल सुचारु ढंग से जारी है। बल्कि यह सेवा लगातार यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है। तभी तो सेवा शुरू होने के पहले दिन से लगातार न केवल श्रीनगर-कटरा व कटरा से श्रीनगर आने जाने वाली रेलों में यात्रियों की फुल बुकिंग चल रही है। यात्री एडवांस में ही रेल में अपनी सीटों की रिजर्वेशन करा रहे हैं।

    अधिकारियों के अनुसार जुलाई महीने में भी दोनों एक्सप्रेस रेलों में सारी सीटें बुक हो चुकी हैं। यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ और सीमित कोचों के चलते उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए रेलवे अब इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने पर विचार कर रहा है। एक संबंधित अधिकारी ने कहा, हमारे पास सीमित सेवाएं हैं लेकिन यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

    दोनों तरफ से ट्रेने फुल बुकिंग के साथ चल रही है जबकि अधिकांश यात्री एडवांस में ही अपनी सीटें रिजर्व करवा रहे हैं। उन्होंने कहा, जुलाई के अंत तक भी सारी सीटों की रिजर्वेशन कराई गई हैं।

    ऐसे में हम ने रेल मंत्रालय से संपर्क कर उन्हें अतिरिक्त चोक उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ताकि यात्रियों को सुविधा मिले और उन्हें रिजर्वेश करने में कोई दिकक्त न हो। अधिकारी ने कहा, हमें उम्मीद है संबंधित मंत्रालय हमारी मांग पर गौर करेगा।

    आपको बता दें कि कटरा से श्रीनगर स्टेशन से चलने वाली ये वंदे भारत 200 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में तय करती हैं। ट्रेन में टिकट नहीं मिलने से यात्री निराश हैं। आईआरसीटीसी ऐप पर ) टिकट बुक करने का प्रयास करने पर 30 जुलाई को 35 और 31 जुलाई को 40 की वेटिंग लिस्ट दिखी।

    हालत यह है कि वंदे भारत श्रीनगर-कटरा (26402) ट्रेन में, एक कन्फर्म सीट केवल 7 अगस्त या उसके बाद ही बुक की जा सकती है। यह रेल सेवा गत महीने 7 जून को औपचारिक तौर पर शुरू की गई थी।