Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, सड़कें बनीं तालाब; IMD ने जारी किया अलर्ट

    Kolkata Rain Update कोलकाता में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दक्षिण बंगाल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्याम बाजार उल्टाडांगा और हावड़ा जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति गंभीर है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    पश्चिम बंगाल में भारी बारिश पर IMD का अलर्ट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। तेज बरसात के कारण कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। खासकर पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश से जलजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता और आसपास के इलाकों से गुजरने वाले लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से सड़कें तलाब बन चुकी हैं। रातभर की बारिश में यहां घुटनों तक पानी भर गया है।

    कहां-कहां हुआ जलभराव?

    पश्चिम बंगाल के श्याम बाजार, उल्टाडांगा, ढाकुरिया, बेहाला, कोलकाता के ईएम बाईपास, सॉल्ट लेक के सेक्टर 5 और हावड़ा शहर के कुछ इलाकों में भंयकर जलभराव देखने को मिला है।

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए गए थे। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बरसात होने का भी अलर्ट जारी किया गया था। IMD के अनुसार, पुरुलिया और झारग्राम में तेज बारिश होने की संभावना है।

    IMD ने अलर्ट जारी करते हुए बताया-

    पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यह बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती है। 7 और 8 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में समुद्र उफान पर रहने की संभावना है।

    समुद्री लहरें भी उफान पर

    मानसून की एंट्री के बाद से ही बंगाल की खाड़ी में भी समुद्र पूरे उफान पर है। ऐसे में पश्चिम बंगाल प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है। कोलकाता की सड़कों से भी पानी हटाने की पुरजोर कोशिश जारी है। हालांकि, तेज बारिश के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है।

    यह भी पढ़ें- नेपाल में बाढ़ से हाहाकार, चीन सीमा पर बना पुल बहा; 6 चीनी नागरिकों समेत 18 लोग लापता