Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखालैंड आंदोलन खत्म करने में जुटी है पश्चिम बंगाल सरकार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Dec 2017 09:42 PM (IST)

    गुरुंग के वकील पीएस पाटवालिया ने जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ के सामने दावा किया कि जीजेएम सदस्यों के खिलाफ राज्य पूर्वाग्रह का रुख अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखालैंड आंदोलन खत्म करने में जुटी है पश्चिम बंगाल सरकार

    नई दिल्ली, प्रेट्र : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) नेता बिमल गुरुंग ने पश्चिम बंगाल सरकार पर गोरखालैंड आंदोलन को खत्म करने में जुटे होने का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को उनकी ओर से कहा गया कि राज्य सरकार पृथक राज्य के लिए चल रहे आंदोलन में शामिल नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुंग के वकील पीएस पाटवालिया ने जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ के सामने दावा किया कि जीजेएम सदस्यों के खिलाफ राज्य पूर्वाग्रह का रुख अपनाए हुए है। इस कारण दार्जिलिंग में भय का वातावरण बना हुआ है। वकील ने पार्टी सदस्यों पर दर्ज मुकदमे की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की। जीजेएम ने राज्य की पुलिस पर हत्याएं करने का भी आरोप लगाया।

    उन्होंने कहा कि राज्य से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिक्किम में जीजेएम समर्थक की हत्या कर दी और वहां पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज है।

    यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में नहीं चली अयोध्या पर राजनीति, 8 फरवरी को होगी अगली सुनवाई