Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Budget 2025: 12 फरवरी को आएगा ममता सरकार का बजट, कल से शुरू होगा सत्र

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 07:25 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को बजट (West Bengal Budget) पेश किया जाएगा। वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य वित्त वर्ष 2025-2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। (फोटो सोर्स- पश्चिम बंगाल विधानसभा)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। दोपहर दो बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस दौरान सदन में मौजूद रहेंगी। इसके दो दिन बाद यानी 12 फरवरी को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि बजट सत्र इस साल भी दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

    कई बिल किए जा सकते हैं पेश

    पहले चरण में 10 से 19 फरवरी तक जबकि दूसरे चरण में 10 मार्च से 20 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। 10 को विधानसभा सत्र शुरू होने के अगले दिन 11 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक प्रस्ताव सदन में चर्चा के लिए लाया जाएगा।

    12 फरवरी को शाम चार बजे से बजट पेश किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के दौरान बहुत सारे बिल भी पेश किए जाएंगे। कौन-कौन से बिल आएंगे, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

    पिछले साल राज्यपाल के अभिभाषण बिना शुरू हुआ था सत्र

    बता दें कि ममता सरकार व राजभवन में टकराव की वजह से पिछले साल राज्यपाल के अभिभाषण के बिना बजट सत्र आयोजित हुआ था। राज्यपाल बोस विभिन्न मुद्दों को लेकर ममता सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं। ममता व तृणमूल के नेताओं ने भी राज्यपाल पर विभिन्न आरोप लगाए हैं। हालांकि हाल में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के संबंधों में नरमी आई है।

    यह भी पढ़ें: तलवार और कटार लेकर भारत में घुसे बांग्लादेशी लुटेरे, BSF जवानों पर हमले से बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन