Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा हत्याकांड के बाद एक और खौफनाक वारदात, शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी से की सो रहे पति की हत्या

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:14 PM (IST)

    महाराष्ट्र में एक महिला ने शादी के तीन हफ्ते बाद अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार 10 जून की रात को झगड़े के बाद राधिका लोखंडे ने सोते हुए अनिल लोखंडे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राधिका ने अपने चचेरे भाई को अपराध के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    एक महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से मार डाला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। ऐसे ही एक झकझोर देने वाली घटना महाराष्ट्र से सामने आई है। महाराष्ट्र में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, जब वह सो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना शादी के महज तीन हफ्ते बाद हुई है। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 10 जून की रात को हुई, जब नवविवाहित जोड़े के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, इस कपल की शादी 23 मई को महाराष्ट्र के सांगली जिले में हुई थी।

    दोनों के बीच हुआ झगड़ा 

    10 जून की रात दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पीड़ित अनिल लोखंडे आधी रात के आसपास सोने चला गया। अधिकारियों ने बताया कि गुस्से में आकर महिला राधिका लोखंडे ने कुल्हाड़ी उठाई और अपने पति के सिर पर वार कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    कुछ ही मिनटों बाद राधिका ने अपने चचेरे भाई को फोन करके अपनी तरफ से किए गए अपराध के बारे में बताया।

    पुलिस के खिलाफ पत्नी ने लिया एक्शन 

    अधिकारियों ने आगे बताया कि पुलिस ने राधिका को गिरफ्तार कर लिया और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसके खिलाफ बीएनएस (हत्या) की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पारिवारिक कलह का संकेत सामने आया है। हालांकि, अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं।

    राजा हत्याकांड के बाद सामने आया मामला 

    यह घटना इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की पिछले महीने मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी सोनम की तरफ से की गई हत्या के बाद में हुई है। हत्या की योजना सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्तों ने बनाई थी। जिन्होंने असल में हत्या की।

    राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। वे 20 मई को मेघालय में अपने हनीमून के लिए निकले थे, लेकिन तीन दिन बाद वे लापता हो गए।

    यह भी पढ़ें: राजा की हत्या को आत्महत्या या हादसा दिखाना चाहती थी सोनम, मर्डर के एक घंटे बाद ही किया था ये काम; अब खुला राज