Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा की हत्या को आत्महत्या या हादसा दिखाना चाहती थी सोनम, मर्डर के एक घंटे बाद ही किया था ये काम; अब खुला राज

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 12:37 PM (IST)

    Indore couple case राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम की भूमिका पर नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम ने राजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और शव के साथ उसका फोन खाई में फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे। पुलिस को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

    Hero Image
    सोनम रघुवंशी को लेकर एक और खुलासा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया कि सोनम ने राज के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और पति राजा को ठिकाने लगवाया।

    राजा की मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए भी सोनम ने चालें चली।

    1 घंटे बाद किया ये पोस्ट

    आज खुलासा हुआ कि राजा की मौत के एक घंटे बाद उसके ही सोशल मीडिया अकाउंट से सोनम ने पोस्ट करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने हत्या को दुर्घटना या आत्महत्या दिखाने के लिए पोस्ट किया और फिर शव के साथ ही उसका फोन भी खाई में फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलसूत्र से हुआ शक

    मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने खुलासा किया कि मामले में एक सफलता तब मिली जब पुलिस ने सूटकेस से एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी बरामद की, जिसे सोनम ने सोहरा होमस्टे में छोड़ दिया था। 

    नोंग्रांग ने कहा, गहने छोड़कर भागने वाली सोनम ने हमें मामले में उसे एक संदिग्ध के रूप में मानने का सुराग दे दिया था।

    जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कपल 22 मई को बिना पूर्व बुकिंग के सोहरा होमस्टे में पहुंचे थे और रूम लिया। उन्होंने अपना सामान होमस्टे पर ही छोड़ दिया और नोंग्रियाट गांव तक जाने के लिए पैदल ही चल दिए थे।