राजा की हत्या को आत्महत्या या हादसा दिखाना चाहती थी सोनम, मर्डर के एक घंटे बाद ही किया था ये काम; अब खुला राज
Indore couple case राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम की भूमिका पर नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम ने राजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और शव के साथ उसका फोन खाई में फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे। पुलिस को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया कि सोनम ने राज के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और पति राजा को ठिकाने लगवाया।
राजा की मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए भी सोनम ने चालें चली।
1 घंटे बाद किया ये पोस्ट
आज खुलासा हुआ कि राजा की मौत के एक घंटे बाद उसके ही सोशल मीडिया अकाउंट से सोनम ने पोस्ट करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने हत्या को दुर्घटना या आत्महत्या दिखाने के लिए पोस्ट किया और फिर शव के साथ ही उसका फोन भी खाई में फेंक दिया।
#BREAKING: In the Raja Raghuvanshi murder case, his wife Sonam attempted to mislead the police by posting from Raja's social media account an hour after his death. She made the post to make the murder appear as an accident or suicide, then discarded his phone in the gorge along… pic.twitter.com/SNhrqB6fqR
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
मंगलसूत्र से हुआ शक
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने खुलासा किया कि मामले में एक सफलता तब मिली जब पुलिस ने सूटकेस से एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी बरामद की, जिसे सोनम ने सोहरा होमस्टे में छोड़ दिया था।
नोंग्रांग ने कहा, गहने छोड़कर भागने वाली सोनम ने हमें मामले में उसे एक संदिग्ध के रूप में मानने का सुराग दे दिया था।
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कपल 22 मई को बिना पूर्व बुकिंग के सोहरा होमस्टे में पहुंचे थे और रूम लिया। उन्होंने अपना सामान होमस्टे पर ही छोड़ दिया और नोंग्रियाट गांव तक जाने के लिए पैदल ही चल दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।