Weather Updates: दिल्ली-बिहार सहित कई राज्यों में बदला मौसम, पढ़ें अगले 24 घंटे में किन राज्यों में बरसेंगे बादल?
Weather Updates पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लू का प्रकोप है। कई राज्यों में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। इसी बीच आज दिल्ली-एनसीआर (Rain In Delhi) बिहार सहित कई राज्यों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Updates। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में प्रचंड धूप से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि, गुरुवार शाम अचानक दिल्ली NCR में मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में बारिश होने और आंधी आने का पूर्वानुमान जारी किया था।
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी धूल भरी आंधी देखने को मिली। बता दें कि शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
कैसे है यूपी-बिहार के मौसम का हाल?
बिहार में भी मौसम ने करवट ली है। पटना में आज दोपहर तेज बारिश हुई, जिससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी आज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अप्रैल तक यूपी में तेज बारिश हो सकती है।
बंगाल में गरज के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 12 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 35-45 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, 10 से 12 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, असम में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
बात करें पहाड़ी राज्यों की तो 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलेगी। वहीं, कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
दक्षिण राज्य में कैसे रहेगा मौसम का हाल?
बात करें दक्षिण भारत की तो अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: नालंदा में आंधी-बारिश का कहर, दीवार और पेड़ गिरने से 8 की मौत; कई इलाकों में मची तबाही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।