दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा और गलन भरी सर्दी, पंजाब में तापमान 4 डिग्री; नए साल पर IMD अलर्ट
उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण की चपेट में है। पंजाब के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि द ...और पढ़ें

दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा और गलन भरी सर्दी (फोटो- एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण की चपेट में है। पंजाब के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली में घना कोहरा और स्मॉग ने विजिबिलिटी को शून्य के करीब पहुंचा दिया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी की वजह से सैलानी खुश तो हैं, लेकिन सड़कें प्रभावित हो रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नए साल की पूर्व संध्या पर विशेष अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड
IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जो 1 जनवरी तक जारी रह सकता है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर से सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश हो रही है, जो नए साल तक जारी रहने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में भी 31 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस
पंजाब में बठिंडा, गुरदासपुर जैसे इलाकों में तापमान 4-6 डिग्री तक गिर गया है, जिससे कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री के आसपास है, लेकिन घने कोहरे और प्रदूषण ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है।
दिल्ली में छाया कोहरा
दिल्ली का AQI 'वेरी पूअर' से 'सीवियर' कैटेगरी में पहुंच गया है, कई इलाकों में 400 के पार दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं, विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से कम है।
हिमाचल में ताजा बर्फबारी
हिमाचल के मनाली, शिमला और ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने सफेद चादर बिछा दी है, लेकिन ऊंचाई वाले पास बंद होने का खतरा है। उत्तराखंड में भी घना कोहरा और ठंड का असर है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड और कोहरा जनवरी की शुरुआत तक बना रहेगा। नए साल के जश्न मनाने वालों से अपील है कि यात्रा करते समय सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और मास्क का इस्तेमाल करें।
कोहरा और प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर
IMD ने चेतावनी दी है कि कोहरा और प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहना चाहिए।यह मौसम का दौर नए साल में भी चुनौतियां ला सकता है, लेकिन हिमाचल की बर्फबारी सैलानियों के लिए खुशी की खबर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।