Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले तीन दिन मौसम रहेगा कूल-कूल, IMD ने इन राज्यों में बारिश को लेकर दिया अपडेट

    Updated: Sun, 12 May 2024 07:54 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर से (Weather Update Today) लेकर पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी दिल्ली- NCR में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चल सकती है और तापमान में भी गिरावट रहेगी।

    Hero Image
    IMD ने इन राज्यों में बारिश को लेकर दिया अपडेट (Image: Jagran)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: तपती गर्मी के बीच मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार की रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आई धूल भरी आंधी और बारिश ने मौसम का पूरी तरह से रुख बदल दिया। इसकी वजह से कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए जिससे यातायात बाधित हुआ। न केवल दिल्ली-NCR में बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

    वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारत के कई राज्यों को अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

    इन राज्यों में गरजेंगे बादल

    आईएमडी ने कहा कि भारत के आसपास के कई क्षेत्रों में आंधी के कारण गर्मी कम हो गई है और अगले तीन दिनों के दौरान गर्मी बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। वहीं, 14 मई तक राजस्थान में भी बारिश और आंधी जारी रहेगी। कल यानी 13 मई मतदान वाले दिन भी मौसम सुहावना बना रहेगा, जिसको देखते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होगी। वहीं, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

    दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

    राजधानी दिल्ली में रात भर धूल भरी आंधी और बारिश के बाद शनिवार को मौसम सुहावना हो गया। 12 मई (रविवार) को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 और 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

    हिमाचल के इन 5 जिलों में होगी बारिश

    हिमाचल प्रदेश में शिमला के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कल (13 मई) तक पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, मंडी और कुल्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में तापमान सामान्य से नीचे जाने की भी संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: मेघ हुए मेहरबान तो लुढ़का तापमान, सूरज के तेवर नरम; अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम