Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली में तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

    Updated: Sun, 12 May 2024 06:00 AM (IST)

    राजधानी में शुक्रवार की रात तेज आंधी व हल्की वर्षा होने के बाद शनिवार को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं व गरज के साथ दिल्ली में हल्की वर्षा हो सकती है।

    Hero Image
    दिल्ली में तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार की रात तेज आंधी व हल्की वर्षा होने के बाद शनिवार को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं व गरज के साथ दिल्ली में हल्की वर्षा हो सकती है। इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

    इससे एक दिन पहले अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 27.7 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, शुक्रवार की रात दिल्ली में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान मयूर विहार में सबसे अधिक 1.5 मिलीमीटर व राजघाट में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

    मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज हवा व गरज के साथ हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया था लेकिन देर शाम तक कहीं वर्षा नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से तापमान फिर बढ़ेगा और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाएगा।

    दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

    शुक्रवार रात हल्की वर्षा होने के बावजूद शनिवार को एनसीआर में प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ गया। असल में आंधी के कारण सड़क की धूल हवा के साथ उड़कर वातावरण में फैलने से दिल्ली का हवा एयर इंडेक्स 200 से अधिक हो गया। इस वजह से दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा। इसलिए रविवार से लेकर तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहेगी।

    सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 239 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 180 था। इसके मुकाबले वातावरण में धूल होने के कारण एयर इंडेक्स में 59 अंकों की बढ़ोतरी हुई।

    सीपीसीबी के अनुसार, वातावरण में धूल होने से एयर इंडेक्स बढ़ गया। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 261, ग्रेटर नोएडा का 236, गुरुग्राम का 234 व नोएडा का एयर इंडेक्स 207 रहा। इस वजह से इन शहरों में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 166 रहा।