Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update Today: महाराष्ट्र-केरल में आज होगी भारी बारिश, दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 08:52 AM (IST)

    Weather Update Today। देश के कई राज्यों में बारिश मुसीबत बनी हुई। इन राज्यों में दिल्ली केरल कर्नाटक महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं। महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां कुछ हिस्सों में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। केरल और कर्नाटक में बारिश की वजह से स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। पढ़ें आज का मौसम अपडेट...

    Hero Image
    Weather Update Today: आज का मौसम कैसा रहेगा, कहां-कहां होगी बारिश?

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Weather Update Today: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सोमवार यानी आज भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विदर्भ क्षेत्र में 10 दिनों में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रविवार रात को रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है। केरल और कर्नाटक में भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। महाराष्ट्र के वि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज कैसा मौसम रहेगा? (Delhi Weather Update Today)

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है। रविवार को कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई थी। यमुना का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है।

    यूपी का मौसम कैसा रहेगा? (UP Weather Update)

    मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बाकी प्रदेश के कई कई जिलों मे छिटपुट बारिश की संभावना है। विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते पूरे यूपी में बारिश होगी।

    उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा? (Uttarakhand Weather Update)

    मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। राजधानी देहरादून, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

    हिमाचल प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम? (HP Weather Update Today)

    मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज से 27 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से बारिश, हिमस्खलन एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में जाने से बचने की अपील की गई है।

    गुजरात में आज कैसा मौसम रहेगा? (Gujarat Weather Update Today)

    मौसम विभाग ने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे जूनागढ़ में अब पानी कम होने लगा है। यहां तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। विभाग के मुताबिक, आज राज्य में भारी से बहुत भारी होने की संभावना है।

    महाराष्ट्र में आज कैसा मौसम रहेगा? (Maharashtra Weather Update Today)

    मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

    केरल का कैसा है मौसम? (Kerala Weather Update)

    केरल के वायनाड, कासरगोड, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, इडुक्की और कन्नूर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। वहीं, कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में भी भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।