Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Today: UP-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, तेलंगाना में बाढ़ जैसे हालात; दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

    Weather Update Today देश में मानसून के चलते लगातार हो रही बारिश से लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। राजस्थान गुजरात और तेलंगाना में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने यूपी-बिहार झारखंड और ओडिशा के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा आइए जानें...

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 30 Jul 2023 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    Weather Update Today मौसम विभाग का अलर्ट।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update Today देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश जारी है। लगातार हो रही वर्षा से लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी-बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, सिक्किम और गोवा और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। 

    वहीं, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, हरियाणा, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

    दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके अतिरिक्त, अरुणाचल प्रदेश में 1 और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 2 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

    बिहार में होगी झमाझम बारिश

    बिहार को लेकर भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 1 से 3 अगस्त तक बिहार के 4 जिलों किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई व रोहतास में तेज बारिश हो सकती है।

    दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

    IMD के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अगले दो दिन भी बादल छाए रहेंगे। 2 अगस्त के बाद भी दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 

    तेलंगाना में बाढ़ का अलर्ट

    तेलंगाना में गोदावरी नदी के खतरे के निशान को पार करने के साथ ही बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। तेलंगाना में वैसे भी ज्यादातर जिलों में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हैं और हालात बिगड़ते जा रहे हैं।