Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 जिलों में भारी बारिश के आसार; एक अगस्त से इन हिस्सों में अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 08:09 AM (IST)

    बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने के आसार है। इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है। पटना में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं एक अगस्त से भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने गया नालंदा समस्तीपुर अरवल औरंगाबाद भोजपुर सहित 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 जिलों में भारी बारिश के आसार; एक अगस्त से इन हिस्सों में अलर्ट

    जागरण संवाददाता, पटना : राजधानी समेत प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इनके प्रभाव से एक से तीन अगस्त तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है। वहीं, किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई व रोहतास जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गंगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवाती परिसंचरण के साथ निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, मानसून द्रोणी रेखा गंगानगर, रोहतक, लखनऊ से होते हुए गया जिले से होकर गुजर रही है। इनके प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता का प्रभाव बढ़ गया है।

    इसके कारण प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने के आसार है। इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान अररिया, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, नालंदा, बांका, बक्सर जिले में वर्षा दर्ज की गई। अररिया में सर्वाधिक 133.0 मिमी वर्षा हुई।

    वहीं, शनिवार को पटना समेत 19 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। 37.8 डिग्री सेल्सियस गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। जबकि, पटना का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा।शनिवार को पटना और आसपास इलाकों में मौसम का मिजाज बदलता रहा। धूप और बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही।

    पटना में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, एक अगस्त से भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गया, नालंदा, समस्तीपुर, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गोपालगंज, सिवान, वैशाली मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और कुछ जगहों पर वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

    इन शहरों में दर्ज की गई वर्षा 

    अररिया में 133.0 मिमी, पश्चिम चंपारण में 115.4 मिमी, किशनगंज में 114.0 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 84.6 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 67.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 62.6 मिमी, किशनगंज के दिघलबैंक में 58.4 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 55.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के सिकटा में 45.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के बगहा में 44.4 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 25.6 मिमी, सुपौल के छातापुर में 19.2 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 16.2 मिमी, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में 13.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 12.4 मिमी, लखीसराय के हलसी में 12.0 मिमी, बक्सर के सिमरी में 10.8 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 10.6 मिमी, बांका में 10.0 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 10.0 मिमी, बांका के बौसी में 8.4 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 8.2 मिमी एवं नालंदा के सरमेरा में 7.2 मिमी वर्षा हुई।

    प्रमुख शहरों के तापमान (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

    पटना 36.7

    गया 37.8

    भागलपुर 36.5

    मुजफ्फरपुर 32.6