Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: बंगाल-सिक्किम में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट: पढ़ें अन्य राज्यों का अपडेट

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 02:31 PM (IST)

    IMD ने बंगाल और सिक्किम के लिए अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं असम मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय नगालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपरा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

    Hero Image
    Weather Update Today: आज कहां-कहां बारिश होगी?

    नई दिल्ली, एजेंसी। Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और बिहार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल प्रदेश-बिहार में होगी भारी बारिश

    IMD ने अपने बुलेटिन में कहा, “25 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा (204.2 मिमी से अधिक) के साथ भारी से बहुत भारी होने की संभावना है। 25 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और बिहार और 25 से 27 अगस्त तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।''

    बता दें, IMD का 'रेड' अलर्ट 20 सेमी से अधिक वर्षा का संकेत देता है, जबकि 'ऑरेंज' अलर्ट 'बहुत भारी वर्षा' (छह से 20 सेमी के बीच) का संकेत देता है। वहीं, 'येलो' अलर्ट छह से 11 सेमी बारिश का संकेत देता है।

    मछुआरों को IMD ने किया अलर्ट

    IMD ने मछुआरों को दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह देते हुए कहा, “शुक्रवार को पश्चिम-मध्य और आसपास के दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, उत्तर से सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज गति से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चल रही है।''

    कहां-कहां होगी बारिश?

    मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपरा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

    हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

    इस बीच, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 'येलो' अलर्ट जारी किया है। इस मानसून में राज्य में लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इसके साथ ही बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

    आईएमडी के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। हमने 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।"