Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update today: उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:17 AM (IST)

    Weather Update today देश में इस समय मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरह जहां उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है तो वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आइए जानते हैं मौसम का हाल...

    Hero Image
    Weather update today: आज का मौसम कैसा रहेगा

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Weather Update Today, Weather Forecast: उत्तर भारत में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। नई दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का आज का मौसम कैसा रहेगा

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 370 के पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तीन और चार नवंबर को सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा, जबकि 5 से 7 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे।

    तमिलनाडु में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

    तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चेन्नई का हाल तो और भी बुरा है। भारी बारिश के कारण चेन्नई समेत रानीपेट, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, कांजीपुरम, विलुपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

    सामान्य से अधिक रहेगा रात का तापमान 

    मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। विभाग ने बताया कि देश के अधिकांश इलाकों में नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। वहीं, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

    पहाड़ों पर होगी भारी बर्फबारी 

    स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवंबर में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी। उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश या एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश दे सकती है। पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी, जबकि दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर

    दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली के धीरपुर में AQI 594 पहुंच गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहला पश्चिमी विक्षोभ ने कश्मीर में दस्तक दे दिया है। एक-दो नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं।

    ये भी पढ़ें: Delhi Weather News: दिल्ली में इस साल ठंडा रहा अक्टूबर का महीना, जमकर बरसे बादल भी

    हिमाचल प्रदेश में होगी भारी बर्फबारी

    दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को आने की संभावना है। इसके कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। इसके कारण 8-9 नवंबर से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें: Weather Update Today: इन पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, तमिलनाडु में स्कूल- कालेज बंद