Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्‍ली-NCR वालों को फिर झेलनी पड़ी गर्मी, भारी बारिश से सराबोर हुए गुजरात और केरल

    By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 06:52 PM (IST)

    Weather Update देश की राजधानी दिल्‍ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों के दिन की शुरुआत गर्म सुबह से हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सुबह न्‍यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में 19-21 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है।

    Hero Image
    पठानमथिट्टा जिले के वेंकुरिंजी में 9 सेमी तथा तिरुवनंतपुरम के वर्कला में 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

    नई दिल्ली, आशिषा सिंह राजपूत। Weather Update: देश की राजधानी दिल्‍ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों के दिन की शुरुआत गर्म सुबह से हुई। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार राजधानी में सुबह न्‍यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह इस मौसम में रहने वाले औसत तापमान से 2 डिग्री ज्‍यादा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहती है भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट?

    वहीं, पिछले 24 घंटों में देश के विभ‍िन्‍न भागों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है। गुजरात में विसावदर में 30 सेंटीमीटर तो राधनपुर में 19 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा केरल के वेंकुरिंजी में 9 सेंटीमीटर तो वर्कला में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।

    IMD ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी

    इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में 19-21 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। वहीं, उपहिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में 21 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

    यह भी पढ़ें- Odisha Weather Update: आज संबलपुर सहित इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    पिछले 24 घंटों में इन इलाकों में हुई भारी बारिश

    -केरल में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पठानमथिट्टा जिले के वेंकुरिंजी में 9 सेमी तथा तिरुवनंतपुरम के वर्कला में 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

    -कोंकण में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पालघर जिले के विक्रमगढ़ में 8 सेमी तथा रायगढ़ के रोहा में 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

    - छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी जोरदार बारिश हुई है। बिलासपुर के पेंड्रा में 9 सेमी तथा बलरामपुर के कुसमी में 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।

    - पंजाब में भी काफी बारिश हुई है। राज्‍य में होशियारपुर जिले के मुकेरियां में 7 सेमी तथा गुरदासपुर के तिबड़ी में 7 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

    - हिमाचल प्रदेश देहरा गोपीपुर में 14 सेमी तथा नगरोटा सूरियां में 11 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।

    - नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। वोखा में 10 सेमी तथा कोलासिब में 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।

    जबरदस्‍त बारिश की मार झेल रहा गुजरात

    गुजरात में पिछले 24 घंटे में जबरदस्‍त बारिश हुई है और कई इलाके जलमग्‍न हो गए हैं। जूनागढ़ के मेंदारदा में 194 मिमी, पाटन के राधनपुर में 194 मिमी और मेहसाणा के बेचराजी तालुका में 172 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कई अन्‍य इलाके भी बारिश की मार झेल रहे हैं।

    वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्‍य में वर्षा का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। गुजरात के उत्तरी हिस्से और सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात में मंगलवार और बुधवार को जोरदार बारिश हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- कहीं वर्षा तो कहीं हिमपात, हिमाचल में 21 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी; पढ़ें कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

    comedy show banner
    comedy show banner