Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather Update: आज संबलपुर सहित इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 10:25 AM (IST)

    ओडिशा में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओडिशा में बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी।

    इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

    गणेश पूजा के अवसर पर मयूरभंज, केंदुझर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, कटक, ढेंकानाल, अनुगुल, बौद्ध, संबलपुर, सोनपुर, कंधमाल, केंद्रापड़ा, सुंदरगढ़ और देवगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

    बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगुल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, कंधमाल, बौद्ध, सोनपुर, बलांगीर और कालाहांडी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट

    20 तारीख को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण राज्य में भारी बारिश होगी। अनुगुल, केंदुझर, बौद्ध, संबलपुर, बलांगीर, बरगढ़, सोनपुर, कालाहांडी और कंधमाल जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में लगातार छठवें वर्ष नहीं होगा छात्र संसद चुनाव, युवा संगठनों में दरार नहीं पैदा करना चाहती बीजद

    21 तारीख को भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। नुआपड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, बरगढ़, झारसुगुड़ा, गंजाम और नुआपड़ा जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है इसलिए इन जिलों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की जाएगी।

    यहां गरज के साथ गिरेंगी बौछारें

    इसी तरह नबरंगपुर, कोरापुट, कंधमाल, बौद्ध, सोनपुर, संबलपुर, देवगढ़, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

    राजधानी भुवनेश्वर और इसके आसपास के इलाकों में कल बारिश होगी। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

    ह भी पढ़ें: Scrub Typhus: ओडिशा में तेजी से पैर पसार रहा स्‍क्रब टाइफस, महज एक महीने में पांच की मौत, अलर्ट मोड पर सरकार