Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महाशिवरात्रि पर दिल्ली से लेकर यूपी तक मौसम मेहरबान, बारिश का अलर्ट जारी; जानिए अन्य राज्यों का हाल

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:02 AM (IST)

    पहाड़ी इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। जिसका असर यूपी-बिहार दिल्ली राजस्थान व अन्य राज्यों पर देखने को मिलेगा। यहां आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। अब आपको देश के अन्य राज्यों का हाल बताते हैं।

    Hero Image
    देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज मौसम करवट बदलेगा और तीन दिन दिल्ली में हल्की या बहुत हल्की वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में आज बादल छाए रह सकते हैं, रात में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। बात करें अगर यूपी के मौसम की तो उत्तर प्रदेश में हल्की ठंड देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान थोड़ा और नीचे जा सकता है। वहीं 27 फरवरी 2025 से प्रदेश में बारिश होने की भी संभावना है। यह बारिश अगले 2 दिनों तक जारी रह सकती है। 

    पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.

     इन जिलों में होगी बारिश 

    • 1 मार्च को भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
    • साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
    • मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज उत्तराखंड के कई राज्यों में बारिश होगी।
    • पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, और अल्मोड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

    राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। यहां 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

    पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

    मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश; IMD का अलर्ट जारी