Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुई मानसून की विदाई, दिल्ली में उमस से लोग परेशान; UP-महाराष्ट्र में झमाझम बारिश की चेतावनी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:09 AM (IST)

    देश में मानसून की विदाई शुरू हो गई है लेकिन कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं जबकि महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश जारी है। बिहार के कुछ जिलों में 23 सितंबर तक बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    Weather Alert देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: पिछले दिनों देश में सक्रिय मानसून की विदाई का सिलसिला अब शुरू हो गया है। पश्चिमी राजस्थान से मानसून ने अब वापसी कर ली है। हालांकि, इसके बावजूद भी कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं; वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम के बदलते रूप ने लोगों का जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं आज मौसम कैसा रहेगा?

    राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। गर्मी और उमस से राहत मिलने की भी कोई संभावना नहीं है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 23 सितंबर तक मौसम की यही स्थिति देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में बाढ़ और भीषण तबाही से मिलेगी राहत, कमजोर पड़ गया मानसून; खिलने लगी धूप

    यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बादल मेहरबान है। लगातार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अब मानसून की विदाई शुरू होने जा रही है। यही वजह है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में उमस वाली गर्मी का सिलसिला देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bageshwar News: बैड़ामझेड़ा में मकान क्षतिग्रस्त, बेघर हुआ परिवार; भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध, 60 गांवों में बिजली गुल

    बिहार और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

    जहां पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं, बिहार के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से बारिश का दौर जारी है। बिहार के कुछ जिलों में 23 सितंबर तक बारिश की संभावना है।

    राजस्थान मनसून की विदाई भले शुरू हो गई हो, लेकिन कुछ जिलों में आज भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के 8 जिलों में बारिश की संभावना है।

    पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा

    हिमाचल में पिछले कुछ दिनों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस साल हुई सामान्य से अधिक बारिश ने लोगों को पूरी तरीके से त्रस्त कर दिया है। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। (सोर्स- आईएमडी)

    अपने शहर के मौसम के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।