Bageshwar News: बैड़ामझेड़ा में मकान क्षतिग्रस्त, बेघर हुआ परिवार; भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध, 60 गांवों में बिजली गुल
बागेश्वर में शनिवार देर शाम हुई भारी बारिश से कपकोट दुगनाकुरी और बागेश्वर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भूस्खलन से छह मार्ग बंद हो गए हैं जिससे 12 हजार लोग प्रभावित हैं। कांडा समेत 60 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। कपकोट में एक मकान ध्वस्त हो गया है। जिला प्रशासन सड़कों को खोलने के लिए प्रयासरत है और प्रभावितों को राहत प्रदान कर रहा है।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर। शनिवार देर शाम कपकोट, दुगनाकुरी तथा बागेश्वर में एक घंटे तक झमाझम वर्षा हुई। कपकोट क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। सड़कों में मलबा आने से छह मार्ग बंद हैं। जिससे लगभग 12 हजार की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। जबकि एक मकान ध्वस्त हो गया है। वहीं, कांडा सहित 60 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
शनिवार को सुबह हल्के बादल छाए रहे। दिन में तेज धूप के कारण उमस बढ़ गई। शाम होते-होते बादल छाने लगे। देर शाम आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ही एक घंटे तक झमाझम वर्षा हुई।
कांडा में 33 केवी बिजली की लाइन पर चीड़ का पेड़ गिर गया है, जिससे बिजली की लाइन तथा तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके कारण कांडा, कमस्यार घाटी तथा दुगनाकुरी तहसील के 60 गांवों की बिजली आपूर्ति रविवार तक ठप हो गई है।
उधर, कपकोट के बैड़ामझेड़ा गांव में पार्वती देवी पत्नी भुवन चंद्र का आवसीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। उनके परिवार ने घर छोड़ दिया है। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से मदद दी जा रही है। जबकि हरिनगरी-पय्या-दाबूहड़ाब किमी दो में अभी भी बंद है।
कच्चा मार्ग होने के कारण सड़क पर लगातार भूधसाव हाे रहा है। लगभग 20 मीटर सड़क वाशआउट है। मार्ग के अभी खुलने की संभावना कम है।ढोक्टी गांव सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। यह सड़क 18 सितंबर से बंद है।
कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर किमी 11 से काफलीकमेड़ा किमी एक में मलबा आने से सड़क अवरुद्ध है। यहां से गांव की दूरी सिर्फ तीन किमी है। लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं। बदियाकोट-कुंवारी सड़क पांच सितंबर से बंद है।
किमी दो, 11 तथा 15 में भारी मलबा आया है। धरमघर-माजखेत किमी 16 तथा 17, चेटाबगड़ किमी एक में अवरुद्ध है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए यसुद्धस्तर से काम चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।