Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलभराव, हिमाचल में मानसून का कहर; बिहार में बिगड़े हालात

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:54 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर से भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ और दिल्ली और नोएडा के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। आज उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार राजस्थान हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में भारी मानसून के कारण 357 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर से भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है (फोटो- एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर से भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ और दिल्ली और नोएडा के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सड़क पर ध्यान से चलें क्यों रक्षाबंधन के मौके पर सड़कों पर भीड़ भी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज गरज के साथ होगी बारिश

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने शनिवार के लिए न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है, तथा अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

    नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी होगी बारिश

    आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 13 और 14 अगस्त को फिर से बारिश होने की उम्मीद है। बारिश से तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आएगी। एनसीआर के जिले जैसे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग ने चारों शहरों में शाम के समय बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

    उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में होगी बारिश

    आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

    झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना

    पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

    हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर, 357 सड़कें अवरुद्ध

    हिमाचल प्रदेश में भारी मानसून के कारण 357 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, 599 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर (डीटीआर) काम नहीं कर रहे हैं और 177 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। यह जानकारी शुक्रवार को प्रकाशित राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों से मिली हैं।

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा पुष्टि की गई कुल मौतों के अनुसार, राज्य में अब तक मानसून से संबंधित 208 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें से 112 मौतें सीधे तौर पर भूस्खलन, अचानक बाढ़ और मकान ढहने जैसी बारिश से उत्पन्न आपदाओं से जुड़ी हैं, जबकि 96 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं, जिनमें से कई कम दृश्यता और फिसलन भरी सतहों के कारण हुई हैं।

    बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक में उफान से बिगड़े हालात

    बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी में उफान से हालात बिगड़ने लगे हैं। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। गंगा में बढ़े जलस्तर का प्रभाव बूढ़ी गंडक पर पड़ रहा है। सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

    गंगा, सोन, दरधा, गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पटना जिले के अथमलगोला, मोकामा, बाढ़, दानापुर व पटना सदर की 14 पंचायतों के करीब 89 हजार 250 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अधिसंख्य जगह जलस्तर खतरे के निशान से एक से डेढ़ मीटर ऊपर व बाढ़ के उच्चतम स्तर से 30 से 50 सेमी नीचे बह रहा है।

    8,500 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा

    जिला प्रशासन द्वारा पटना सदर में दो समेत छह सामुदायिक रसोई घरों में 8,500 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है। खगड़िया नगर परिषद के वार्ड नंबर-30 और वार्ड नंबर 31 का एक हिस्सा बाढ़ की चपेट में है।

    यह भी पढ़ें-  दिल्ली में कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने बता दी तारीख; तापमान में आएगी भारी गिरावट

    यह भी पढ़ें- यहां जानें अपने शहर का हाल