Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर भारत में मानसून दिखा रहा तबाही का मंजर, यूपी-बिहार में भारी बारिश की चेतावनी; उत्तरकाशी में बचाव कार्य जारी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:06 AM (IST)

     देश में मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा ने कहर बरपा रही है। यूपी बिहार उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं। मंगलवार को आई बाढ़ और मलबे के तेज बहाव ने गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव वाइब्रेंट विलेज धराली को तहस-नहस कर दिया है। चारों तरफ तबाही का खौफनाक मंजर है।

    Hero Image
    यूपी-बिहार में भारी बारिश की चेतावनी (फोटो- एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा ने कहर बरपा रही है। यूपी, बिहार, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं।

    मौसम विभाग ने आज यूपी के 10 तो बिहार के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को आई बाढ़ और मलबे के तेज बहाव ने गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव वाइब्रेंट विलेज धराली को तहस-नहस कर दिया है। चारों तरफ तबाही का खौफनाक मंजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी के धराली में बचाव कार्य में जुटीं सेना

    मलबे से पटे उत्तरकाशी के धराली में जिंदगी की तलाश के लिए खोजी कुत्तों के साथ ही ड्रोन सर्वे की मदद ली जा रही है। बचाव कार्य में जुटीं सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीमों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि सेना के नौ जवानों सहित 19 लोग लापता हैं।

    100 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

    हालांकि स्थानीय लोग 100 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जता रहे हैं। इस बीच सेना ने 70 लोगों को रेस्क्यू किया है। इनमें सेना के 11 जवानों समेत 13 को हेली से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रलय की विभीषिका को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर शुरू किया है।

    अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

    अगले 24 घंटे के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, लद्दाख और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

    महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश

    पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण व गोवा, रायलसीमा, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

    पौड़ी में भी आफत बनी बारिश, दो सगी बहनों की मौत, पांच लापता

    पौड़ी में बुधवार को भारी वर्षा ने कहर बरपा दिया। थलीसैंण ब्लाक के बांकुड़ा गांव में भारी वर्षा के बाद उफान पर आए गदेरे (बरसाती नाला) में बहकर नेपाल मूल के पांच मजदूर लापता हो गए, जबकि चार घायलों को देघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

    गांव में आपदा से 25 परिवार प्रभावित हुए

    वहीं विकासखंड पाबौ के बुरांसी गांव में सुरक्षा दीवार ढहने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना के समय वे रसोई में थीं। दोपहर एक बजे उनके शव मलबे से निकाले जा सके। गांव में आपदा से 25 परिवार प्रभावित हुए हैं। एसडीएम थलीसैंण श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि पांच श्रमिक लापता हैं, जबकि चार को रेस्क्यू किया है, जिनका उपचार चल रहा है।

    बिहार में बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, नए इलाकों में फैला पानी

    बिहार में गंगा के साथ ही सोन, घाघरा, पुनपुन, सोन, दरधा, बूढ़ी गंडक, कोसी और बागमती व गंडक का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। गंगा में बाढ़ से पटना जिले की कई पंचायतों से लेकर शहरी क्षेत्र के निचले हिस्सों व सड़क के किनारे तक पानी पहुंच चुका है। इधर, प्रदेश के पांच जिलों सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज जिले के तैबपुर में 86 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मुंगेर में घास काटने गई दो लड़कियां पानी से भरे गड्ढे में डूब गईं। इनमें एक की मौत हो गई। वहीं, किशनगंज स्थित नौकट्टा पंचायत के घियागांव रेलवे पुल के निकट चाना नदी में स्नान करने गया 30 वर्षीय युवक डूब गया। देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका था।

    भोजपुर जिले में गंगा नदी वर्ष 2019 के जलस्तर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बुधवार को 54.41 मीटर तक पहुंच गई। इससे पहले 2019 में गंगा का जलस्तर 54.30 मीटर था। जलस्तर में इस वृद्धि के कारण नए क्षेत्र में 85 स्कूलों को नौ अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे पहले 109 स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

    बक्सर में स्टेट हाइवे पर बाढ़ का पानी

    बक्सर जिले को रोहतास जिले से जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण जिले के सात प्रखंडों की लगभग एक लाख आबादी प्रभावित हुई है। सारण जिले में गंगा का पानी छपरा शहरी क्षेत्र में भी प्रवेश कर गया है।

    समस्तीपुर जिले में गंगा उफान पर

    वैशाली जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से लगभग तीन लाख लोग प्रभावित हैं। कटिहार जिले के अमदाबाद में गंगा खतरे के निशान से 54 सेमी ऊपर बह रही है। समस्तीपुर जिले में गंगा और सहयोगी बाया नदी उफान पर है।

    पश्चिम चंपारण में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा

    पश्चिम चंपारण में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसके कटाव से पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव के बचाव के लिए बना 400 मीटर लंबा जियो बैग बांध ध्वस्त हो गया।

    यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, आगरा समेत 30 जिलों में घनघाेर बरसात की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें अपने शहर के मौसम का हाल